17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा के वृंदाहा फॉल में डूबे 3 बच्चों में निखिल का शव पहुंचा पैतृक गांव, चतरा के टोनाटांड में पसरा मातम

कोडरमा के वृंदाहा वाटर फॉल में डूबे तीन बच्चों में निखिल का शव उनके पैतृक गांव चतरा के टोनाटांड पहुंचा. शव के पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. हर ग्रामीण की आंखें नम हो गयी. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.

Jharkhand News: कोडरमा के झुमरीतिलैया स्थित वृंदाहा वाटर फॉल में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी थी. मंगलवार को उमेश सिंह के इकलौते पुत्र निखिल कुमार सिंह (14 वर्ष) का शव चतरा के टोनाटांड गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया. हर व्यक्ति की आंखों में आंसू था. पिता उमेश सिंह, मां मंजू, तीन बहनें मनीषा, निशा और निक्की को गांव के लोग ढाढ़स बंधा रहे थे. मां व बहनें बार बार बेहोश हो रही थी.

वृंदाहा वाटर फॉल में तीन बच्चों की डूबने से मौत

मालूम हो कि निखिल अपने नाना तिलैया निवासी नारायण सिंह के घर में रहता था. उसके ननिहाल के लोग ही परवरिश कर रहे थे. सोमवार को वह अपने दो अन्य मित्रों के साथ वृंदाहा फॉल घूमने गया था तभी डूबने से मौत हो गई थी. निखिल के अलावा रोहित राणा और अंश कुमार के भी फॉल में डूबने से मौत हो गयी.

करम पर्व पर भाई का वियोग बहनों को सहन नहीं

बहनों द्वारा भाई के दीर्घायु के लिए मनाया जाने वाला करम पर्व मनीषा, निशा और निक्की के लिए वियोग का दिन साबित हुआ. जिस भाई के दीर्घायु के लिए करम पर्व मनाने की तैयारी की थी उसी भाई का शव घर पहुंचता देख बहनों का कलेजा फट गया. तीनों बहनों की तैयारी धरी की धरी रह गई. उत्साह का माहौल मातम में बदल गया.

Also Read: Jharkhand News: कोडरमा के वृंदाहा वाटर फॉल में तीन बच्चे डूबे, दो का शव बरामद, तीसरे की खोजबीन जारी

पापा को फोन कर मिलने बुलाया था

निखिल ने घटना के एक दिन पहले अपने पापा को फोन कर मिलने की इच्छा जतायी थी. उसने अपने पिता को बुलाया था. उसके पिता अगले दिन सोमवार को मिलने गये थे, लेकिन भगवान की कुछ और ही मर्जी थी. तिलैया पहुंचने पर उन्हें पुत्र के फॉल में डूबने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. जानकारी मिलते ही पिता के आंखों के सामने अंधकार छा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें