7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jeremy Lalrinnunga: सेना में नायब सूबेदार हैं गोल्ड मेडलिस्ट जेरेमी लालरिनुंगा, सोना जीतकर भी हैं निराश

Gold medalist Jeremy Lalrinnunga आइजोल के 19 साल के जेरेमी ने खेलों का स्नैच (140 किग्रा) और कुल भार (300 किग्रा) का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस दौरान वह चोटिल होने से भी बचे क्योंकि क्लीन एवं जर्क के प्रयास के दौरान दो बार वह काफी दर्द में दिखे.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में भारत के खाते में अबतक कुल पांच पदक आ चुके हैं. जिसमें मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) गोल्ड मेडल जीता. 19 साल के जेरेमी खेलों के दो नये रिकॉर्ड अपने नाम किया. युवा ओलंपिक 2018 चैंपियन जेरेमी ने पुरुष 67 किग्रा वर्ग में दबदबा बनाते हुए कुल 300 किग्रा (140 किग्रा और 160 किग्रा) वजन उठाया.

सेना में नायब सूबेदार हैं गोल्ड मेडलिस्ट जेरेमी लालरिनुंगा

भारतीय सेना ने कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतने पर जेरेमी लालरिनुंगा को बधाई दी. मालूम हो जेरेमी भारतीय सेना में नायब सूबेदार हैं.

Also Read: CWG 2022: जानें कौन हैं Jeremy Lalrinnunga, जिसने चोटिल होकर भी दिलाया भारत को गोल्ड मेडल

जेरेनी ने बनाया ये रिकॉर्ड

आइजोल के 19 साल के जेरेमी ने खेलों का स्नैच (140 किग्रा) और कुल भार (300 किग्रा) का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस दौरान वह चोटिल होने से भी बचे क्योंकि क्लीन एवं जर्क के प्रयास के दौरान दो बार वह काफी दर्द में दिखे. जेरेमी ने स्नैच में अपने दूसरे प्रयास में 140 किग्रा वजन उठाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इडिडियोंग पर 10 किग्रा की बड़ी बढ़त बनाई. उन्होंने 136 किग्रा के प्रयास के साथ शुरुआत की थी. जेरेमी ने अंतिम प्रयास में 143 किग्रा वजन उठाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. क्लीन एवं जर्क में 2021 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में विजेता जेरेमी ने 154 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की और अपने दूसरे प्रयास में 160 किग्रा वजन उठाया. वह अपने अंतिम प्रयास में 165 किग्रा वजन नहीं उठा सके.

गोल्ड मेडल जीतकर भी खुश नहीं हैं जेरेमी

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेरेमी अपनी उपलब्धि पर खुश नहीं हैं. उन्होंने इतिहास रचने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, स्वर्ण पदक मिला इसके लिए खुश हूं पर प्रदर्शन से खुश नहीं हूं. मैंने बहुत उम्मीद की थी कि इस बार मैं अच्छा करूंगा क्योंकि ये मेरा 67 किलोग्राम वर्ग में आखिरी मुकाबला था. लेकिन स्वर्ण पदक जीतकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा, देश के लिए गोल्ड जीतना अच्छा रहा.

जेरेमी को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी जीत की बधाई

जेरेमी लालरिनुंगा को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाईयों का तांता लग गया है. जेरेमी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई दी. राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया और लिखा, खेल के दौरान चोट लगने के बावजूद आपके आत्मविश्वास ने आपको इतिहास रचने और लाखों लोगों को प्रेरित करने में सक्षम बनाया. आपके पोडियम फिनिश ने भारतीयों को गर्व से भर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें