11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: दोनों को था साथ मरना, प्रेमी के जहर खाते ही प्रेमिका हुई फरार

Bihar News: मुंगेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रेमी और प्रेमिका ने दोनों एक साथ मरने की कसमें खायी थी. प्रेमी ने पहले जहर खा लिया. जब प्रेमिका की बारी आयी तो फरार हो गयी. गंभीर स्थिति में प्रेमी को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Bihar News: मुंगेर में एक विवाहिता से प्रेम के चक्कर में एक युवक ने विषपान कर लिया. प्रेमी ने जहर खा लिया, जब प्रेमिका की बारी आयी तो वह भाग खड़ी हुई. गंभीर स्थिति में प्रेमी को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है, लेकिन प्रेमी काफी दुखी है और वह अब भी महिला से प्यार करता है. बताया जाता है कि लखीसराय जिले के अभयपुर थाना क्षेत्र के राजवाटी गांव के बहियार के अड्डा पर एक युवक को गंभीर स्थिति में लोगों ने देखा. उसके मुंह से झाग निकल रहा था.

प्रेमी के जहर खाते भागी प्रेमिका

स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान मुंगेर के नयारामनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफाचक गांव निवासी प्रभुदास के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन वहां पहुंचे और उसे मुंगेर सदर अस्पताल लाया. प्रेमी सोनू कुमार ने बताया कि उसका ननिहाल मुंगेर जिले के गालिमपुर लोहची है, जहां वह हमेशा आता-जाता था. पिछले एक साल से गालिमपुर की एक विवाहिता से उसे प्रेम हो गया. दोनों के बीच प्रेम काफी गहरा गया. इसकी जानकारी लड़की के पति को हुई, तो लड़की अपने मायके अभयपुर राजवाटी गांव चली गयी.

दोनों ने एक साथ मरने की कसमें खायी थी

पिछले दिनों लड़की के बुलावे पर सोनू लुधियाना से मुंगेर आया. वह लुधियाना में ही काम करता है. वह लुधियाना से आकर सीधे लड़की से मिलने उसके घर राजवाटी चला गया, लेकिन लड़की के परिजन ने सोनू के साथ लड़की को जाने नहीं दिया. रविवार को दोनों ने एक साथ मरने की कसमें खायी और दोनों जहरीला पदार्थ लेकर गांव के बहियार में चले गये. सोनू ने बताया कि पहले उसने विषपान किया, लेकिन प्रेमिका ने जहर नहीं खाया और वह भाग खड़ी हुई. इस घटना के बाद सोनू काफी दुखी है. वह कहता है कि वह उसके बिना नहीं रह सकता है. इसलिए दोनों ने मरने का निर्णय लिया था.

Also Read: छपरा में ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े 1 करोड़ से अधिक के गहने की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें