21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति को मिली जमानत, NCB ने किया था अरेस्ट

Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa granted Bail : मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स रिकवरी केस में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दोनों को 14 दिन तक के लिए यानी 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल की अर्जी डाला था, जिसपर आज सुनवाई हुई. अब खबर आ रही है कि भारती सिंह और उनके पति को जमानत मिल गई है.

Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa granted Bail : मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स रिकवरी केस में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दोनों को 14 दिन तक के लिए यानी 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल की अर्जी डाला था, जिसपर आज सुनवाई हुई. अब खबर आ रही है कि भारती सिंह और उनके पति को जमानत मिल गई है.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को आज जमानत मिल गई है. बता दें कि बीते दिन मुंबई की किला कोर्ट में भारती सिंह और हर्ष को पेशी के लिए लाया गया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कोर्ट से दोनों की न्यायिक हिरासत मांगी थी.

गांजे की बरामदगी मामले में गिरफ्तारी

गौरतलब है कि 21 नवंबर को भारती सिंह के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनके घर पर छापा मारा था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. कुछ देर बाद उनके पति हर्ष की गिरफ्तारी की खबरें भी आ गई. जांच एजेंसी के मुताबिक भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा गया था. दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा जब्त किया गया था. भारती और हर्ष ने गांजा इस्तेमाल करने की बात भी मानी है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की ‘नायरा’ ने बैकलेस टॉप पहनकर बिखेरा हुस्न का जलवा, आप भी देखिए शिवांगी जोशी का बोल्ड अंदाज

पुराने पोस्ट के बाद ट्रोल होने लगी भारती

कॉमेडियन भारती सिंह के गिरफ्तारी के बाद उनका एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था, जिसमें वो ड्रग्स को ना कहने की सलाह दे रही हैं. मीडिया यूजर्स ने उन्हें इस पोस्ट के कारण काफी ट्रोल किया.

राजू श्रीवास्तव ने भारती सिंह के बारे में कही ये बात

राजू श्रीवास्तव ने भारती सिंह को ताना मारते हुए कहा, ‘ड्रग्स लेने की क्या जरूरत पड़ गई थी. क्या ड्रग्स के बिना कॉमेडी करने में तकलीफ होती है. मैंने भारती सिंह के साथ काफी काम किया है. मैं उसकी शादी में भी गया था. वहां पर ये दोनों जमकर डांस और कॉमेडी कर रहे थे, लेकिन मेरा ध्यान कभी इन बातों पर नहीं गया. मेरे दिमाग में ये बात नहीं आई कि इतनी एनर्जी इन लोगों के पास आ कहां से रही है. अब समझ आ रहा है कि ड्रग्स लेने की वजह से ये लोग कभी नहीं थकते.’

Also Read: ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ फेम ‘प्रेरणा’ ने पोस्ट की ‘बाथरूम सेल्फी’, एरिका फर्नांडिस के इस अंदाज पर दिल हार जाएंगे आप

Posted By : Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel