21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: पारिवारिक विवाद में पत्नी समेत दो मासूम बच्चों को जिंदा जलाने के दोषी को आजीवन कारावास

Jharkhand News: पारिवारिक विवाद में मुंशी मिस्त्री ने पत्नी 25 वर्षीया बेबी देवी, 4 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी व 2 वर्षीय पुत्र सन्तु कुमार को कमरे में बंद कर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी थी. इसमें 2 वर्षीय पुत्र सन्तु कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.

Jharkhand News: झारखंड के कोडरमा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अजय कुमार सिंह की अदालत ने पत्नी व दो नाबालिग बच्चों को जलाकर हत्या करने वाले सतगांवा के मरचोई निवासी मुंशी मिस्त्री (पिता स्व. सहदेव मिस्त्री) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 30 हजार का जुर्माना लगाया. जुर्माना की राशि नहीं देने पर एक वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी.

कमरे में बंद कर लगा दी थी आग

जानकारी के अनुसार मुंशी मिस्त्री ने पारिवारिक विवाद के दौरान अपनी पत्नी 25 वर्षीया बेबी देवी, 4 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी व 2 वर्षीय पुत्र सन्तु कुमार को कमरे में बंद कर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी थी. इस हृदयविदारक घटना में 2 वर्षीय पुत्र सन्तु कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि पत्नी और 4 वर्षीया पुत्री की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गई थी़ ये घटना 7 अप्रैल 2019 की है. उस समय घटना को लेकर मृतका बेबी देवी की मां गिरिडीह निवासी मुनवा देवी (पति स्व. कैलाश मिस्त्री) के द्वारा रिम्स में पुलिस को दिए फर्द बयान के तहत सुसंगत धाराओं के साथ कांड संख्या 13/19 दिनांक 15 अप्रैल 2019 को दर्ज किया गया था.

Also Read: सीएम हाउस घेराव मामला: सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी समेत अन्य को सरेंडर के बाद अदालत ने किया रिहा
शराबी पति अक्सर करता था मारपीट

मुंशी मिस्त्री की पत्नी बेबी देवी ने भी रिम्स में इलाज के दौरान पुलिस को दिए बयान में अपने पति पर केरोसिन तेल छिड़ककर तीनों को जलाकर मारने का आरोप लगाया था़ मृतका की मां के द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कहा गया था कि आरोपी मुंशी मिस्त्री आये दिन उसकी पुत्री के साथ मारपीट किया करता था़ घटना के दिन भी शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट की और पत्नी समेत दोनों बच्चों को कमरे में बंद कर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी़

Also Read: Jharkhand News: ICT मुंबई की तर्ज पर झारखंड का इकलौता सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज BIT सिंदरी होगा विकसित
आजीवन कारावास और 30 हजार जुर्माना

मामला दर्ज होने के बाद सतगांवा पुलिस ने आरोपी मुशी मिस्त्री को 12 सितम्बर 2019 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया था़ सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक बलराम सिंह ने 10 गवाहों का प्रति परीक्षण कराया, जिसमें 4 डॉक्टर भी शामिल थे़ बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वीरेंद्र प्रसाद अंबष्ठ ने दलीलें दीं दोनों पक्षों की दलीलें और गवाहों के बयान के आधार पर न्यायालय ने दोषी मुंशी मिस्त्री को आजीवन कारावास और 30 हजार का जुर्माना लगाया़

रिपोर्ट: गौतम राणा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel