19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak in Jharkhand : झारखंड में 25645 लोगों की कोरोना जांच, 1553 नये संक्रमित मिले, कोरोना से 12 की हुई मौत

राज्य में सोमवार को कोरोना के 25645 टेस्ट हुए़ इनमें 1553 संक्रमित मिले हैं, जो कुल टेस्ट का 6.05 प्रतिशत है. वहीं कोरोना से 12 मरीजों की मौत हो गयी है. इसमें जमशेदपुर के छह, रांची के तीन, सरायकेला, प. सिंहभूम व देवघर के एक-एक मरीजों की मौत हो गयी है.

रांची : राज्य में सोमवार को कोरोना के 25645 टेस्ट हुए़ इनमें 1553 संक्रमित मिले हैं, जो कुल टेस्ट का 6.05 प्रतिशत है. वहीं कोरोना से 12 मरीजों की मौत हो गयी है. इसमें जमशेदपुर के छह, रांची के तीन, सरायकेला, प. सिंहभूम व देवघर के एक-एक मरीजों की मौत हो गयी है. राज्य में अबतक 481 मरीजों की मौत हो चुकी है. सोमवार को मिले नये संक्रमितों के साथ ही राज्य में अबतक 52620 पॉजिटिव मिल चुके हैं. अबतक 37550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 14588 हैं.

कहां कितने संक्रमित मिले : बोकारो से 54, चतरा से सात, देवघर से 74, धनबाद से 30, दुमका से 20, पूर्वी सिंहभूम से 495, गढ़वा से 24, गिरिडीह से 36, गोड्डा से सात, जामताड़ा से पांच, हजारीबाग से 100, खूंटी से 26,कोडरमा से 23, लातेहार से 11, लोहरदगा से 10, पलामू से 50, रामगढ़ से 134, रांची से 337,साहिबगंज से आठ, सरायकेला से 15, सिमडेगा से 20 व प. सिंहभूम से 57.

1366 स्वस्थ हुए : सोमवार को 1366 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इनमें बोकारो के 190, देवघर के 20,धनबाद के 30, दुमका के 17, पूर्वी सिंहभूम के 107, गिरिडीह के 89,गढ़वा के 50, गोड्डा के पांच, हजारीबाग के 66,जामताड़ा के 11, खूंटी के 58,कोडरमा के 48, लातेहार के 44, लोहरदगा के 20, पाकुड़ के सात, पलामू के 54,रामगढ़ के 72, रांची के 286, साहिबगंज के तीन, सरायकेला के 85,सिमडेगा के एक और प. सिंहभूम के 78 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

इंसीडेंट कमांडर संक्रमित : रिसालदार बाबा कोविड सेंटर के इंसीडेंट कमांडर व जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गये. वहीं रांची में रातू रोड, मोरहाबादी, डोरंडा, कांटा टोली से भी संक्रमित मिले हैं.

रिकवरी रेट 71.36 प्रतिशत : झारखंड के रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है. देश का रिकवरी रेट 77.32% है, वहीं झारखंड का 71.36% है. मरीजों का पिछले सात दिनों में ग्रोथ रेट 3.5% है. सात दिनों में दोगुने होने की दर 21.01 दिन हो गया है. वहीं मृत्यु दर 0.91% है.

संक्रमितों के लिए रिम्स में बढ़ेगा बेड : कोरोना मरीजों के लिए रिम्स में बेड बढ़ायी जायेगी. इसे लेकर सोमवार को डीसी ने रिम्स के एडिशनल डायरेक्टर व सुपरिटेंडेंट के साथ बैठक की. इसमें डीडीसी व सिविल सर्जन भी उपस्थिति थे. एडिशनल डायरेक्टर और सुपरिटेंडेंट से डीसी ने कहा कि आवश्यक प्रक्रिया अपनाते हुए जल्द से जल्द बेड की संख्या बढ़ायी जाये.

जमशेदपुर में सर्वाधिक 495 व रांची में 337 नये पॉजिटिव मिले : मेडिका अस्पताल में कोडरमा के एक मरीज से 16 दिन के इलाज के नाम पर 5.81 लाख रुपये वसूल लिया गया. परिजनों का आरोप है कि 23 अगस्त को सांस लेने की समस्या पर मरीज को भर्ती कराया गया था. अस्पताल द्वारा मरीज की स्थिति को देखते हुए वेंटिलेटर पर रखकर इलाज शुरू किया गया. चार दिन तक अस्पताल द्वारा अपने हिसाब से बिल लिया गया, पर तीन दिन बाद जब कोरोना संक्रमितों के लिए पैसा निर्धारित किया गया, तब उसके हिसाब से पैसा लेना शुरू किया गया.

परिजनों का आरोप है कि जांच के नाम पर भी बिल बनाया गया. ज्यादा बिल आने पर जब परिजनों ने छुट्टी करने का आग्रह किया, तो अस्पताल प्रबंधन तैयार नहीं हो रहा था. सोमवार को काफी हो-हल्ला के बाद छुट्टी दी गयी. इधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज वेंटीलेटर पर था. सरकार ने जब दर निर्धारित कर दिया है, तो उसी के हिसाब पैसा लिया गया. जांच के लिए सरकार के मानक को पूरा किया गया है. हमारी तरफ से काेई गलत बिलिंग नहीं की गयी है.

Posy by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें