23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in UP: गाजियाबाद में आठ हाउसिंग सोसाइटियों को खोला गया, घर वापसी के लिए ऑनलाइन जानकारी दें छात्र

गाजियाबाद / नोएडा : गाजियाबाद जिला प्रशासन ने आठ हाउसिंग सोसाइटियों को शुक्रवार को खोल दिया, क्योंकि यहां 14 दिनों में कोविड-19 का कोई भी मामला सामने नहीं आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आठ हाउसिंग सोसाइटी में ज्ञान खंड, इंदिरापुरम वार्ड नंबर 2 की शिप्रा सन सिटी, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 साहिबाबाद, सेक्टर-6, वैशाली, खाटू श्याम कॉलोनी और ऑक्सी होम्ज सोसाइटी शामिल हैं.

गाजियाबाद / नोएडा : गाजियाबाद जिला प्रशासन ने आठ हाउसिंग सोसाइटियों को शुक्रवार को खोल दिया, क्योंकि यहां 14 दिनों में कोविड-19 का कोई भी मामला सामने नहीं आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आठ हाउसिंग सोसाइटी में ज्ञान खंड, इंदिरापुरम वार्ड नंबर 2 की शिप्रा सन सिटी, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 साहिबाबाद, सेक्टर-6, वैशाली, खाटू श्याम कॉलोनी और ऑक्सी होम्ज सोसाइटी शामिल हैं.

जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार क्षेत्र को रेड जोन से निकालकर ऑरेंज जोन में डाल दिया गया है. कोविड-19 मामलों की घटती संख्या के कारण जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के अब तक 66 पुष्ट मामले सामने आये हैं. इनमें से 44 रोगी ठीक हो चुके हैं.

घर वापसी के लिए ऑनलाइन जानकारी दें गौतमबुद्ध नगर जिले के छात्र

लॉकडाउन के कारण गौतम बुद्ध नगर जनपद में फंसे छात्रों की घर वापसी के लिए ऑनलाइन फार्म जारी किया जा रहा है. इस फॉर्म में छात्रों के नाम पते के साथ अभिभावकों का ब्योरा, कोर्स और विश्वविद्यालय के अलावा संबंधित राज्य की जानकारी मांगी गयी है. गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि एजुकेशन हब नोएडा में लॉकडाउन के चलते हजारों की संख्या में छात्र फंसे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि इन छात्रों की घर वापसी के लिए शुक्रवार से यह सुविधा जारी की गयी है. उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर प्रशासन यहां पर फंसे छात्रों को घर भेजने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि uri.com/gbn-student-Mi.. पर फॉर्म अपलोड किया जा सकता है. फॉर्म भरनेवाले लोगों को ई-मेल या एसएमस के द्वारा संपर्क किया जायेगा तथा उनके गृह जनपद में जाने की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें