19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना को है हराना : एनबीएमसीएच में खोली गयी कोविड-19 यूनिट

विदेश से आयी दो महिला तथा उनके परिवार के सदस्यों को शुक्रवार जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया. हालांकि अभी तक सिलीगुड़ी शहर समेत उत्तर बंगाल में कोरोना से पीड़ित एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.

सिलीगुड़ी : विदेश से आयी दो महिला तथा उनके परिवार के सदस्यों को शुक्रवार जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया. हालांकि अभी तक सिलीगुड़ी शहर समेत उत्तर बंगाल में कोरोना से पीड़ित एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. सरकारी निर्देश को मानते हुए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल(एनबीएमसीएच) में कोविड-19 यूनिट तथा फीवर क्लीनिक काउंटर को भी शुक्रवार से चालू किया गया. कोरोना को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग तथा जिला स्वास्थ्य विभाग पूरे हालात पर नजर बनाये हुए है.

सिलीगुड़ी नगर निगम के 24 नंबर वार्ड में स्पेन से आई एक युवती तथा उसके परिवार के दो लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया. बताया जा रहा है कि वार्ड पार्षद तथा जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम 14 दिनों तक परिस्थितियों पर नजर बनाये रखेगी. स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती पुणे में पढ़ाई करती थी. 3 से 4 दिन पहले वह सिलीगुड़ी लौटी थी. ये भी पता चला है कि पुणे में रहने के दौरान उसने स्पेन की यात्रा की थी. स्पेन से लौटने पर स्वास्थ्य जांच के बाद उसे 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन की सलाह दी गई थी. आरोप है कि चिकित्सकों की सलाह न मानते हुए वो सिलीगुड़ी लौट आई.

स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि सिलीगुड़ी लौटने के बाद तीन चार दिनों तक स्थानीय लोगों ने उसे इलाके में घुमते देखा था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने पार्षद शंकर घोष को मामले से अवगत कराया. खबर मिलते ही सीएमओएच-2 व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आरोप है कि इस दौरान युवती तथा उसके परिवार के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. काफी मशक्कत के बाद जांच प्रक्रिया पूरी करने पर युवती तथा उसके परिवार के दो सदस्यों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया.

कोरोना वायरस से निबटने को मेडिकल कॉलेज तैयार

कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी तैयारी पूरी हो गई है. इस विषय पर मेडिकल कॉलेज के सुपर डॉ कौशिक समाजदार ने बताया कि सरकारी निर्देशों को मानते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. ये बोर्ड सरकारी नियमों को लागू करेगी. उन्होंने बताया कि परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए एमरजेंसी के पास फीवर काउंटर के साथ एक कोविड-19 यूनिट खोला गया है. जहां सर्दी, जुकाम, खांसी की समस्या को लेकर ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को यहां 35 लोगों की जांच की गयी. जिसमें 20 लोगों को होम क्वारेंटाइन करने की सलाह दी गई. डॉ समाजदार ने बताया कि गुरुवार को राज्य की मुख्यमंत्री से वीडियों कांफ्रेंस पर उनकी बात हुई थी. कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को पांच एंबुलेंस भी दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि फिलहाल मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में चार लोग भर्ती है. उनके थूक तथा रक्त के नमूने को नाइसेड में जांच के लिए भेज दिया है.

एक जर्मनी व दूसरी स्पेन से लौटी थी

दूसरी ओर सिलीगुड़ी के देशबंधु पाड़ा इलाके में भी एक महिला उसकी बच्ची तथा परिवार के अन्य सदस्यों के लिए होम क्वारेंटाइन की व्यवस्था की गई है. जानकारी मिली है कि वह महिला जर्मनी में अपने पति तथा बच्ची के साथ रहती थी. जर्मनी से भारत आने के बाद सोमवार वह अपने ससुराल आसनसोल चली गई. शुक्रवार को वो महिला अपने पिता के घर सिलीगुड़ी के देशबंधु पाड़ा इलाके में लौट आई. इलाके में खबर फैलते ही सिलीगुड़ी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.

इस घटना के बाद सिलीगुड़ी थाना पुलिस उस महिला व परिवार के अन्य सदस्यों को जांच के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गई. चिकित्सकों की सलाह पर महिला व परिवारवालों को होम क्वारेंटाइन में भेजा गया. इस संबंध में दार्जिलिंग जिला सीएमओएच डॉ प्रलय आचार्य ने बताया कि उन दोनों परिवार के सदस्यों को कड़ी निगरानी में रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां मौजूद रहेगी. समय समय पर स्वास्थ्य कर्मी उनकी खबर लेते रहेंगे.

मेयर ने सफाई कर्मचारियों में बांटे मास्क व ग्लब्स

सिलीगुड़ी. कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से सफाई कर्मचारियों के बीच मास्क और ग्लब्स बांटा गया. साथ ही घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए सभी कर्मचारियों को लिफलेट भी सौंपे गये. शुक्रवार को इस जागरूकता मुहिम का आगाज मेयर अशोक भट्टाचार्य ने निगम के प्रशासनिक भवन से किया.

उन्होंने कहा कि निगम के दो हजार कर्मचारियों को मास्क और ग्लब्स के अलावा लिफलेट दिया गया है. सभी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करेंगे. कोरोना से मुकाबला करने के लिए निगम ने पूरी तरह कमर कस ली है. इसके लिए लिए व्यापक इंतजाम किया गया है. केंद्र व राज्य सरकार से मिले निर्देशानुसार लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक तरीके से प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है. इस मौके पर निगम में सफाई विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) मुकुल सेनगुप्त समेत अन्य अधिकारी व भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें