फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) का पिछले दिनों दूसरा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. उनकी दोनों बेटियां शजा मोरानी और जोआ मोरानी कोरोना से जंग जीत चुकी है और वापस लौट आई हैं. वहीं करीम मोरानी अस्पताल में भर्ती है. अब उन्होंने एक बातचीत में कहा है कि वह अपने अगले टेस्ट के का इंतजार कर रहे हैं.
स्पॉटब्वॉय को दिये एक इंटरव्यू में करीम मोरानी ने कहा,’ मैं अभी ठीक हूं. शुरूआत में मुझमें कोरोना के लक्षण नहीं थे लेकिन मेरा आखिरी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे शारीरिक रूप से कोई दर्द नहीं है.’
उन्होंने आगे कहा,’ मेरा अगला टेस्ट एक हफ्ते बाद होगा. मैं उसका इंतजार कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि ये निगेटिव आएगा और मैं घर जा सकूंगा.’ दोनों बेटियों के बारे में बात करते हुए करीम मोरानी ने कहा कि,’ दोनों इस समय घर पर हैं और अकेले में रह रही हैं. उन्हें दोनों को कमरे में ही खाना दिया जा रहा है. भोजन उन्हें दरवाजे पर परोसा जाता है, वे अंदर बर्तन धोते हैं और उसे वापस दरवाजे पर रखते हैं.’
Also Read: Coronavirus : घर लौटने के बाद भावुक हुईं Shaza Morani, बोलीं- पूरी तरह थक गई हूं लेकिन सो नहीं सकती…
बता दें कि पहली बार जब बेटी के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी तो परिवार के सभी लोगों का टेस्ट कराया गया, जिसमें उनकी छोटी बेटी और करीम दोनों पॉजिटिव पाये गये. इन सभी को जुहू स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों बेटियां ठीक होकर वापस आ गई वहीं करीम को अभी अस्पताल में रहना पड़ेगा. क्योंकि करीम का दूसरा टेस्ट दुर्भाग्य से, पॉजिटिव आया है.
फिलहाल उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. शजा और जोआ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी ने उनके पूरे घर को सील किया था और 9 लोगों के पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया गया था.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 414 हो गई और मामलों की संख्या बढ़कर 12,380 तक पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने हालांकि, बताया कि कोविड-19 के 10,477 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 1,488 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और एक विदेशी नागरिक अपने देश चला गया है. कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक शामिल हैं। मंत्रालय ने अपने अद्यतन आंकड़ों में कहा है कि बुधवार शाम से 22 मौतें हुई हैं.