ePaper

सुनील ग्रोवर ने बताया- कपिल शर्मा से नहीं हो सकते कभी नाराज, बोले- कॉमेडी किंग की ये एक चीज है पसंद

20 Jan, 2021 12:41 pm
विज्ञापन
सुनील ग्रोवर ने बताया- कपिल शर्मा से नहीं हो सकते कभी नाराज, बोले- कॉमेडी किंग की ये एक चीज है पसंद

Sunil Grover talks about Kapil sharma : इन दिनों सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) वेब सीरीज तांडव (Tandav) को लेकर खबरों में बने हुए हैं. लेकिन कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर की जोड़ी को फैंस अब तक भूले नहीं हैं. उन दोनों की कॉमेडी को फैंस खासा पसन्द करते थे. हालांकि कपिल और उनकी लड़ाई ने खूब सुर्खियों बटोरीं थी, जिसके बाद सुनील द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से अलग हो गए थे. अब एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया कि वह कपिल शर्मा से नाराज नहीं हैं.

विज्ञापन

Sunil Grover talks about Kapil sharma : इन दिनों सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) वेब सीरीज तांडव (Tandav) को लेकर खबरों में बने हुए हैं. लेकिन कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर की जोड़ी को फैंस अब तक भूले नहीं हैं. उन दोनों की कॉमेडी को फैंस खासा पसन्द करते थे. हालांकि कपिल और उनकी लड़ाई ने खूब सुर्खियों बटोरीं थी, जिसके बाद सुनील द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से अलग हो गए थे. अब एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया कि वह कपिल शर्मा से नाराज नहीं हैं.

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान सुनील ग्रोवर ने कहा कि वह कपिल शर्मा से नाराज नहीं हो सकते हैं. जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा बहुत फनी हैं कि कोई उनसे नाराज नहीं हो सकता. इसके बाद सुनील ग्रोवर से पूछा गया कि उन्हें कपिल की कौन-सी बात सबसे अच्छी लगती है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी ‘प्रॉम्पटनेस’ उन्हें बहुत पसन्द हैं.

वहीं, कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर के साथ अपने मौजूदा संबंध के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, ”सुनील पाजी से मुलाकात होती रहती हैं. हम हाल ही में गुरदास मान के बेटे की शादी में पंजाब में मिले थे. इसके बाद मैं दिल्ली में एक शादी में उनसे मिला था.” इस दौरान उन्होंने ये भी कहा, मैंने सुनील पाजी से बहुत चीजें सीखी हैं और फ्यूचर में अगर कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है तो साथ काम करने में बहुत मजा आएगा.”

Also Read: The Kapil Sharma Show : ‘आपके सामने लोग चुनाव में खड़े कैसे हो जाते हैं…’, इस सवाल पर जया प्रदा ने दिया कपिल को मजेदार जवाब, VIDEO

गौरतलब है कि 2017 में एक फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद सुनील ने शो छोड़ दिया था. सुनील के जाने के बाद सुगंधा मिश्रा, चंदन प्रभाकर और असगर अली ने भी शो छोड़ दिया था. हालांकि, बाद में चंदन ने शो में वापसी कर ली. बता दें कि, सुनील को द कपिल शर्मा शो में अपने रोल गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी के किरदार में बहुत पसंद किया जाता था.

Posted By: Divya Keshri

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें