27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीएम योगी ने गोरखपुर शहर के तीन रैन बसेरों का किया निरीक्षण, बोले- हर जरूरतमंद को मिले बेहतरीन सुविधा

सीएम योगी ने गोरखपुर शहर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी बस स्टेशन के पास और झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. साथ ही वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की जांच की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार की रात गोरखपुर शहर (Gorakhpur City) के तीन रैन बसेरों (Night Shelters) का निरीक्षण किया. दिनभर लगातार कार्यक्रमों की व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों मिल रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए रात में निकले. उन्होंने रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास, कचहरी बस स्टेशन (Kachari Bus Station) के पास और झूलेलाल मंदिर (Jhulelal Mandir) के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. साथ ही वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की जांच की. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों को कंबल व भोजन का वितरण भी किया. मुख्यमंत्री ने तीनों रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंद लोगों में उच्च गुणवत्ता के कंबल व भोजन का वितरण कर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम योगी ने रैन बसेरों में ठहरे सभी लोगों से आत्मीय संवाद किया और शहर आने का कारण जानने के साथ पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है. सबने व्यवस्था को लेकर संतोषजनक जवाब दिया. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए. प्रशासन को इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो. साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए. साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए.

Also Read: मेरठ: SDM ऑफिस के सामने आत्मदाह करने वाले किसान की मौत, आहत बेटा सुसाइड करने चढ़ा टावर पर, कही यह बात

विधायक के रूप में आया हूं निरीक्षण करने- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों के बाहर जरूरतमंद लोगों में कंबल व भोजन वितरित करने के दौरान उनसे राशन कार्ड, आवास आदि योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैम्प लगाकर हर जरूरतमंद को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया के साथ हुए बातचीत में कहा कि भीषण ठंड और शीतलहर से आमजनमानस के बचाव के लिए हर जिले को पर्याप्त मात्रा में कंबल खरीद व वितरण के लिए धनराशि जारी की गई है. ऊनी वस्त्र वितरित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में जलाव की भी व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा भीषण ठंड से बचाव के मुकम्मल उपाय किए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के साथ एक विधायक होने के नाते भी वह रैन बसेरों और ठंड से बचाव के लिए किए गए उपायों की जानकारी लेने के लिए निरीक्षण पर निकले है. पूरे प्रदेश में एक अभियान के तहत जनप्रतिनिधि भी कंबल और ऊनी वस्त्र वितरित कर रहे हैं. यह हमारी प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी भी है. वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुशलक्षेम और जरूरतों के बारे में पूछे जाने पर रैन बसेरों में ठहरे लोगों के चेहरे खिल गए. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उनके ठहरने और भोजन की जानकारी लेने खुद मुख्यमंत्री उनके पास आए हैं. रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान सांसद रविकिशन, विधायक विपिन सिंह, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव समेत प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें