मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ लगातार जनता की समस्या सुनने के लिए जनता दर्शन कार्यक्रम चलाते हैं. वहीं पिछले गोरखपुर में एक सीएम योगी जनता दरबार लगा रहे थे. इसी दौरान एक फरियादी की मांग सुनकर सभी लोग वहां पर हंस पड़े. दरअसल, फरियादी ने मुख्यमंत्री से कहा कि चपरासी की नौकरी ही दिला दीजिए, क्योंकि शादी नहीं हो रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी फरियाद सुनाई. बताया जा रहा है कि उक्त युवक को सीएम पहले से पहचानते थे. फरियाद सुनने के बाद सीएम ने कहा कि तुम तो टिकट मांगने आए थे, पहले तय करो क्या करना है? इसपर युवक ने कहा कि नौकरी की वजह से शादी नहीं हो रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान करीब 50 से अधिक लोगों की शिकायतों का समाधान किया. सीएम के जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर जोन के कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम विजय किरण आनंद, जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, आईजी जे रविंद्र गौड़, एडीजी अखिल कुमार, अजय सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी का भी इलाज बगैर पैसे के नहीं रुकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉस्पिटल से बिल लेकर जिला प्रशासन को दें और तुरंत आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा. पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा.