25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भुवनेश्वर-उत्केला उड़ान सेवा: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सीएम नवीन पटनायक ने दिखायी हरी झंडी

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि पूर्वी भारत ने हमेशा अपनी समृद्ध संस्कृति, कला और सभ्यता के साथ देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान दिया है और आज जब भारत अपने अमृतकाल में आगे बढ़ रहा है, तो इस क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है.

भुवनेश्वर: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को भुवनेश्वर और कालाहांडी जिले के उत्केला के बीच पहली उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखायी. सिंधिया वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए, जबकि नवीन पटनायक बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद थे. दोनों ने ओडिशा की वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री टुकुनी साहू और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक पांडा की उपस्थिति में उत्केला हवाई अड्डे का भी उद्घाटन किया. नवीन पटनायक ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि भुवनेश्वर और कालाहांडी जिले में नये उद्घाटन किये गये उत्केला हवाई अड्डे के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर खुशी हुई. हवाई अड्डे ने ओडिशा के विमानन क्षेत्र में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ा है. यह कनेक्टिविटी, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा देगी, क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी.

अमृतकाल में विकास हमारी प्राथमिकता

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘एक्स’ पर कहा कि पूर्वी भारत ने हमेशा अपनी समृद्ध संस्कृति, कला और सभ्यता के साथ देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान दिया है और आज जब भारत अपने अमृतकाल में आगे बढ़ रहा है, तो इस क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इसी संकल्प के साथ आज नवीन पटनायक और जनरल वीके सिंह द्वारा न केवल उत्केला (कालाहांडी) में नये हवाई अड्डे, बल्कि उड़ान योजना के तहत उत्केला और भुवनेश्वर के बीच हवाई सेवा का भी उद्घाटन किया गया. मुझे विश्वास है कि इससे न केवल ओडिशा के नागरिक उड्डयन क्षेत्र को नये पंख लगेंगे, बल्कि रोजगार, उद्यमिता और समावेशी विकास को भी नयी गति मिलेगी. 31 अगस्त से उत्केला हवाई अड्डे के संचालन के साथ, यह भुवनेश्वर, झारसुगुड़ा, जयपोर और राउरकेला के बाद ओडिशा का पांचवां हवाई अड्डा बन गया है.

Also Read: ओडिशा में लोग कब मनाएंगे रक्षा बंधन? पंडितों ने बताया शुभ मुहूर्त, राखी की खरीदारी में जुटीं बहनें

सप्ताह में दो दिन नौ सीट वाला विमान भरेगा उड़ान

भुवनेश्वर से उत्केला के बीच इंडियावन एयरलाइन का विमान सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को उड़ान भरेगा. इसमें कुल नौ सीटें हैं. बाद में इसे प्रतिदिन किया जायेगा. दोनों दिन यह विमान सुबह 7:15 बजे भुवनेश्वर से अपनी यात्रा शुरू करेगा तथा 8:25 बजे उत्केला पहुंचेगा. वापसी में 8:50 बजे उत्केला से भुवनेश्वर के लिए रवाना होगा तथा सुबह 10:00 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगा. एक घंटा 10 मिनट में भुवनेश्वर से कालाहांडी की दूरी तय की जा सकेगी. राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि शीघ्र ही कलाहांडी से रायपुर तक विमान सेवा शुरू की जायेगी.

Also Read: कर्नाटक के Shivamogga Airport और ओडिशा के Utkela Airport ने किया अपनी पहली व्यावसायिक उड़ानों का स्वागत

धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम व नागरिक उड्डयन मंत्री का जताया आभार

भुवनेश्वर से उत्केला के बीच विमान सेवा शुरू होने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया है. धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री की पूर्वोदय की कल्पना को साकार करने की दिशा में उड़ान योजना में कलाहांडी के उत्केला हवाई अड्डे का उद्घाटन होने के साथ-साथ भुवनेश्वर हवाई अड्डे से हवाई सेवा प्रारंभ हुई है. इससे पर्यटन व आर्थिक क्षेत्र में नयी संभावनाओं का सृजन होगा.

Also Read: ओडिशा में समय से पहले होंगे विधानसभा चुनाव! 13 सितंबर को आ रही है निर्वाचन आयोग की टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें