15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुकेश अंबानी की कार से भी महंगी है रोनाल्डो की गाड़ी, 5 सेंकड में पकड़ती है 100kmph की स्पीड

Christiano Ronaldo Car Collection, Mukesh Ambani Cars: बता दें कि रोनाल्डो के पास 19 एक से एक महंगी गाड़ियां हैं. दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर दुनिया की सबसे महंगी कार के मालिक भी हैं.

Christiano Ronaldo Car Collection: आप किसी खेल में चमक गए तो करोड़पति बनने में ज्यादा समय नहीं लगता है. चाहें फुटबॉल हो या क्रिकेट इसे खेलने वाले खिलाड़ियों की लाइफ स्टाइल कमाल की होती है. जब कभी भी फुटबॉल का नाम आता है, तो सबसे पहले जहन में 2 ही नाम है रोनाल्डो और मेस्सी. अगर बात महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo Lifestyle) की करे तो वह आलीशान लाइफस्टाइल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. रोनाल्डो का कार प्रेम भी किसी से नहीं छुपा है. पिछले साल ही उन्होंने दुनिया की सबसे महंगी कार (Worlds most expensive car) खरीदी है. आइए जानते हैं उनके कार कलेक्शन के बारे में…

बता दें कि रोनाल्डो के पास 19 एक से एक महंगी गाड़ियां हैं. दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर दुनिया की सबसे महंगी कार के मालिक भी हैं. पुर्तगाल के कप्तान के पाल स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी बुगाती की ‘ला वोइतूर नोइरे’ (La Voiture Noire)जिसकी कीमत लगभग 8.5 मिलियन यूरो (75 करोड़ रुपये) है. La Voiture Noire मात्र 2.4 सेकंड में 60 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है, इस कार की टॉप स्पीड 380 km प्रति घंटा है.

बता दें कि रोनाल्डो की रॉल्स रॉयस फैंटम जिसकी कीमत 400,000 डॉलर्स है, Maserati GranCabrio जिसकी कीमत 140,000 डॉलर्स है. इन सबमें सबसे सस्ती गाड़ी मर्सिडीज बेंज C220 CDI है. जबकि सबसे महंगी बुगाटी Veyron है जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए है. बता दें कि मुकेश अंबानी के पास सबसे मंहगी कार बीएमडब्ल्यू 760एलआई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंबानी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं. जिससे इस कार की कीमत बढ़कर करीब 8.5 करोड़ हो गई है. वहीं मुकेश अंबानी के पास एक वैनिटी वैन है जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ के पास है.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel