11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआई का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल, पूर्व उप प्रधानमंत्री पर लगाए थे गंभीर आरोप

Peng Shuai : पेंग ने इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट में लिखा था कि पूर्व उप प्रधानमंत्री ने लगातार इनकार करने के बावजूद उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया.

चीन (China) की लापता टेनिस स्टार पेंग शुआई (Peng Shuai) का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार के संपादक ने पोस्ट किया है. हाल ही में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के पूर्व उप प्रधानमंत्री के उपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद उनके लापता होने की खबरें सामने आईं थीं. सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स द्वारा लापता टेनिस खिलाड़ी की कुछ तस्वीरें साझा की गईं, जिसमें बताया गया कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और सुरक्षित स्थानों पर हैं.

पेंग ने इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट में लिखा था कि एक पूर्व उप प्रधानमंत्री ने लगातार इनकार करने के बावजूद उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया. चीन के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेइबो में पेंग के पुष्ट अकाउंट से इस पोस्ट को हटा दिया गया है और चीन की पूरी तरह से सरकार द्वारा नियंत्रित मीडिया ने इस मुद्दे पर सभी तरह की खबरों को दबा दिया है. पेंग ने लिखा था कि पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्य झेंग गाओली ने इनकार करने के बावजूद यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया. इस घटना के दौरान झेंग की पत्नी दरवाजे पर पहरा दे रही थी.

Also Read: SL vs WI Test के दौरान हुआ हादसा, वेस्ट इंडीज खिलाड़ी के हेलमेट पर लगी गेंद, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा अस्पताल

पेंग शुआई के लिए दुनिया के कई टेनिस खिलाड़ियों ने भी ट्वीट किया था. टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने कहा था कि वह साथी खिलाड़ी पेंग शुआई के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं, जो चीन में एक पूर्व शीर्ष सरकारी अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद गायब हैं. जापान की दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और पूछा कि पेंग शुआई कहां हैं? पेंग शुआई कहां हैं? हैशटैग के साथ ओसाका ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे नहीं पता कि आपकी नजरें खबरों पर हैं या नहीं, लेकिन हाल में मुझे एक साथी खिलाड़ी के बारे सूचित किया गया, जो अपने यौन उत्पीड़न का खुलासा करने के कुछ देर बाद गायब हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें