13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता: न ढंग का भोजन, न किराया, खिलाड़ियों को जर्सी व टीशर्ट भी नसीब नहीं

Jharkhand News: मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को कई सुविधाएं दी जानी हैं, लेकिन इन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है. न ढंग का भोजन, न किराया. टीशर्ट व जर्सी भी नहीं मिली है.

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले में आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में भारी अनियमितता सामने आयी है. गढ़वा जिले में 12 से 15 दिसंबर तक मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का जिलास्तरीय टूर्नामेंट आयोजित किया गया है़ इसमें प्रखंडस्तरीय टीम के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है़ं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाले खिलाड़ियों के भोजन पर प्रति खिलाड़ी 100 रूपये खर्च किये जाने हैं, जबकि खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री दाल-भात योजना से पांच रूपये प्रति खिलाड़ी के हिसाब से भोजन कराया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री दाल-भात योजना से आम लोगों को पांच रूपये में चावल, दाल व सब्जी उपलब्ध कराया जाता है. उसी गुणवत्ता का भोजन फुटबॉल खिलाड़ियों को दिया जा रहा है़ इस प्रकार से खिलाड़ियों के भोजन मद में प्राप्त 100 रूपये में से 95 रूपये की बचत की जा रही है, जबकि खिलाड़ियों को भोजन के लिये सरकार की ओर से पांच लाख रूपये (सिर्फ जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिये) भी आवंटित किये गये हैं, लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री दाल-भात योजना से भोजन कराया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत देने से इनकार

गढ़वा अनुमंडल कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना बना रही एसएचजी की महिलायें आयोजन स्थल कन्या मध्य विद्यालय मैदान के पास भोजन बनाकर खिलाड़ियों को उपलब्ध करा रही हैं. इसका संचालन करनेवाली कोमल विकास संस्थान की अध्यक्ष कमला देवी ने बताया कि वे टोकन के माध्यम से खिलाड़ियों को भोजन करा रही हैं. जितने लोग भोजन करेंगे, उतने के लिये पांच रूपये प्रति खिलाड़ी के हिसाब से उन्हें भुगतान करने की बात कही गयी है.

इसी तरह से मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल तक आने-जाने के लिये 200 रूपये दिये जाने का प्रावधान है, लेकिन खिलाड़ियों को इस मद में राशि नहीं दी जा रही है़ सोमवार को मैच खेल रहे मझिआंव के खिलाड़ी सुनील यादव ने बताया कि वे रविवार एवं सोमवार दो दिन मैच खेलने के लिये आये, लेकिन एक रूपये भी उन्हें किराया का नहीं मिला है. उनके साथ के अन्य खिलाड़ी भी अपने खर्चे से आना-जाना कर रहे हैं.

Also Read: देवघर एम्स व एयरपोर्ट से जुड़ेगा पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे, बढ़ेगी कनेक्टिविटी, कम समय में कर सकेंगे सफर

जिलास्तरीय टूर्नामेंट के खिलाड़ी बिना जूता व बिना जर्सी के खेल रहे है़ं इस प्रतियोगिता के पूर्व प्रावधान के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को प्रशासनिक स्तर से जर्सी उपलब्ध कराना था, लेकिन खिलाड़ी स्वयं के पास उपलब्ध जर्सी या टी शर्ट से ही काम चला रहे है़ं कई खिलाड़ी बिना जर्सी व टी शर्ट के खेलते नजर आये़ बताया गया कि राज्यस्तर से ही इसके लिये टेंडर किया गया है, लेकिन संबंधित एजेंसी ने पंचायत व प्रखंडस्तर के मैच समाप्त होने के बाद अब जिलास्तरीय टूर्नामेंट के भी आधे मैच समाप्त होने पर भी इसे उपलब्ध नहीं कराया़

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को सुविधाएं देने में लापरवाही बरतने को लेकर जब जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि वे अभी बैठक में हैं. बैठक के बाद इस संबंध में बात करने की बात कही.

रिपोर्ट: पीयूष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें