13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal News: बीरभूम फिर अशांत, बम के हमले में दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की मौत

बीरभूम में फिर से अशांती फैल गई है. दरअसल यहां शनिवार देर रात बम हमला हुआ जिसमें टीएमसी के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई.

बीरभूम/कोलकाता. राज्य में पंचायत चुनाव से पहले बीरभूम जिला फिर अशांत हो गया है. जिले के माड़ग्राम थाना अंतर्गत माड़ग्राम अस्पताल मोड़ के पास शनिवार रात 10 बजे के करीब मोटरसाइकिल पर सवार तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं पर बम फेंका गया, जिससे उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ता न्यूटन शेख और स्थानीय पंचायत प्रमुख का भाई लाल्टू शेख मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने उन पर बम फेंका. इस घटना में न्यूटन की रात में ही मौत हो गयी, जबकि लाल्टू ने कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में दम तोड़ दिया.

परिवार ने कांग्रेस नेता पर लगाया बम फेंकने का आरोप

जहां उसे जिले के रामपुरहाट अस्पताल से स्थानांतरित किया गया था. घटना में मारे गये व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि बम कांग्रेस के गुंडों द्वारा फेंका गया क्योंकि यह पार्टी इस साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले दोनों की क्षेत्र में ‘बढ़ती लोकप्रियता’ से आशंकित थी. हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने उनके दावों का खंडन करते हुए कहा कि माड़ग्राम में पार्टी की सांगठनिक ताकत बहुत कम है और पार्टी किसी हमले में शामिल नहीं है.

चौधरी ने दावा किया, ‘हर कोई जानता है कि हमलावर और पीड़ित दोनों टीएमसी से ताल्लुक रखते हैं’. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया. हाल ही में मुख्यमंत्री जिले के दौरे पर गयी थीं.

अक्सर होती रहती है बमबारी की घटना

माड़ग्राम एक पंचायत के प्रधान भुट्टो शेख के भाई लाल्टू शेख बम विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गया. लाल्टू के इलाज के लिए एसएसकेएम में पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि अत्यधिक खून बहने और तीन बार दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गयी. रविवार को मंत्री फिरहाद हकीम घायल कार्यकर्ता को देखने एसएसकेएम गये थे. दूसरे मृतक का नाम नजरूल इस्लाम उर्फ न्यूटन शेख बताया गया है. आरोप है कि इस गांव में अक्सर बमबाजी और झड़प की घटनाएं होती रहती हैं.

टीएमसी के दो गुटो में चल रहा था संघर्ष

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि काफी समय से गांव में तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष चल रहा है. कई नाराज तृणमूल कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये थे. बताया गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोड़ पर आक्रोशित लोगों ने तृणमूल के भाई लाल्टू शेख से मुलाकात की. दोनों पक्षों में बहस होने लगी. आरोप है कि कांग्रेस से जुड़े लोग वहां आये व बमबाजी शुरू कर दी. इसके बाद बागटुई के कैदाय गांव में आरोपी के घर में आग लगाने की सूचना है.

पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

मृतक न्यूटन शेख का भतीजा फिरोज शेख ने कहा कि कांग्रेस के गुंडों ने ही चाचा की हत्या की है. थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. फिरोज का दावा है कि शमसुल शेख नाम का कांग्रेस कर्मी शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया. तृणमूल ने कहा कि कांग्रेस नेता सुजाउद्दीन शेख के नेतृत्व में यह बमबाजी की गयी है. उधर, पुलिस ने रात भर छापेमारी अभियान चला कर छह लोगों को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद मृतक और प्रधान के अनुयायियों ने हमलावरों के घरों पर तोड़फोड़ की.

पिछले साल भी टीएमसी नेता की गई थी जान

गौरतलब है कि पिछले वर्ष ही 21 मार्च को जिले के ही रामपुरहाट के बागटुई में तृणमूल के आपसी द्वंद के कारण तृणमूल नेता तथा उपप्रधान भादू शेख की बम मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसी रात भादू शेख के अनुयायियों ने बागटुई के 10 घरों में तेल छिड़ककर आग लगाकर 10 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया था. इस नरसंहार की घटना की जांच अभी भी सीबीआइ कर रही है. अभी तक इस मामले में दर्जनों की गिरफ्तारी भी हुई है. लेकिन अभी यह मामला शांत नहीं हो पाया था कि फिर जिले के माड़ग्राम में तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं की बम मारकर हत्या कर दी गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel