10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: BMP-6 की दंगा नियंत्रण वाहन पलटी, कई जवान घायल, सीएम की सुरक्षा के लिए जा रहे थे जमुई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमुई जाने वाले है. इसी के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई जिलों से पुलिस के जवानों को जमुई भेजा जा रहा है.

जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की एक गाड़ी अनियंत्रत होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में दर्जनों जवान घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक पुलिस जवान की स्थिति अभी गंभीर बताई जा रही है. यह सभी जवान नीतीश कुमार की सुरक्षा के लिए मुजफ्फरपुर से जमुई लाइन जा रहे थे.

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाई गई थी ड्यूटी 

बताया जा रहा है की सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा के लिए इन जवानों की जमुई में ड्यूटी लगाई गई थी. इसी कारण से यह जवान मुजफ्फरपुर से जमुई जा रहे थे. 32 बीएमपी जवानों से भरी पुलिस बस जमुई के पुलिस लाइन के लिए जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. बताया जा रहा है की बस के ड्राइवर को नींद आ गई थी जिस कारण से यह दुर्घटना हुई है.

घायलों को भेजा गया अस्पताल 

घटना के बाद घायल जवानों को दूसरे वाहन से सदर अस्पताल भेजा गया. जहां फिलहाल सभी घायलों की स्थिति ठीक बताई जा रही है. एक जवान ने बताया की अचानक हुए इस हादसे के कारण किसी को कुछ समझ नहीं आया. इस दुर्घटना में चालक भी घायल हो गए जो की अभी बात नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है की चालक को झपकी आने से यह दुर्घटना हुई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Also Read: Bihar News : आरा में 12 घंटे के भीतर मां-बेटे सहित तीन लोगों की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
जमुई के पुलिस लाइन जा रहे थे जवान 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमुई जाने वाले है. इसी कारण से सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई जिलों से पुलिस के जवान जमुई भेजे जा रहे हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर से बीएमपी 6 बटालियन के जवान जमुई के पुलिस लाइन जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें कई जवान घायल हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें