10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : धनबाद के बरवाअड्डा में खूनी खेल, जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, हिरासत में चचेरा भाई

धनबाद के बरवाअड्डा में एक जमीन कारोबारी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया, वहीं उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सहयोगी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया. इधर, घटना को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल तेज करते हुए मृतक के चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Jharkhand Crime News: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हीरक रोड पांडेय बरवा (दामकाड़ा बरवा) में बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी कुर्मीडीह गांव निवासी राजकुमार साव (26 वर्ष) और बीसीसीएल कर्मी नागेंद्र यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना में राजकुमार की मौत हो गयी. वहीं, नागेंद्र यादव की स्थिति गंभीर है. राजकुमार को दो व नागेंद्र को पांच गोलियां लगी हैं. नागेंद्र यादव मनोरम नगर बेकार बांध के रहने वाले हैं. सूचना पर बरवाअड्डा थानेदार विक्रम कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और राजकुमार साव व नागेंद्र यादव को एसएनएमएमसीएच भेज दिया. नागेंद्र को रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है. नागेंद्र भी बरवाअड्डा में जमीन का कारोबार करता है. इसमें राजकुमार उसका सहयोगी है.

फोन कर बुलाया

घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने राजकुमार को फोन कर बरवाअड्डा बुलाया, फिर अपना मोबाइल बंद कर लिया. राजकुमार अपने एक मित्र नागेंद्र यादव के साथ पांडेय बरवा स्थित जाहेर स्थान के समीप एक बांस-टाली की दुकान में बैठ इंतजार करने लगे. इस दौरान सफेद रंग की एक अपाची बाइक पर सवार तीन हथियार बंद अपराधी हीरक रोड बिनोद चौक से पांडेय बरवा आ धमके. बाइक से तीनों उतरे ओर बांस-टाली दुकान के समीप खड़े हो गये. एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अपराधियों के बाइक खड़ी करते ही नागेंद्र यादव ने कहा आपलोग भी आ गये. फिर राजकुमार साव ने कहा, क्या जी बम, गोली व हथियार लेकर आयें हैं क्या. इतने में दो अपराधियों ने पिस्टल निकालकर राजकुमार साव की कनपट्टी में सटाकर गोली मार दी. वहीं, नागेंद्र को गोली मारकर घायल कर दिया.

सीसीटीवी की जांच

डीएसपी अमर कुमार पांडेय, डीएसपी लाॅ एंड ऑडर अरविंद बिन्हा, बरवाअड्डा थानेदार विक्रम कुमार सिंह, भूली थानेदार दिनेश पाल, जोगता थानेदार दीपक झा ने घटनास्थल की जांच करने के बाद बिनोद चौक से लेकर संत निरंकारी चौक लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. इसमें तीन अपराधी बाइक से आते व जाते दिख रहे हैं.

Also Read: धनबाद : चोरी का कोयला लेकर बेधड़क दर्जनों थाना और चेकनाका पार कर गये 80 हजार ट्रक

गमछा बांधे थे अपराधी

हीरक रोड स्थित एक अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में बाइक से तीन अपराधी बिनोद बिहारी चौक से दोपहर 1.29 बजे आते दिख रहे है. फिर घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जिधर से आये थे, उधर से ही दोपहर 1.31 बजे भागते दिख रहे हैं. बाइक चला रहा अपराधी हेमलेट पहने हुए है. वहीं पीछे बैठे दो अपराधी मुंह में गमछा बांधे दिख रहे हैं.

हिरासत में चचेरा भाई

पुलिस राजकुमार के चचेरे भाई मुकेश महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुकेश के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस घटनास्थल पर मिले मोबाइल नंबरों का सीडीआर निकालकर जांच कर रही है. इसी की साली से राजकुमार ने प्रेम विवाह किया था.

बाल-बाल बचे प्रत्यक्षदर्शी का बयान

घटना में बाल-बाल बचे राजकुमार के चचेरे भाई विजय साव ने बताया मैं घर निकलना चाह रहा था. फिर मुझसे राजकुमार ने कहा कि एक आदमी मिलने आ रहा है. मिलकर तुरंत घर चलेंगे. थोड़ी देर रुको, एक साथ चलेंगे. इस दौरान तीनों अपराधी आ धमके. राजकुमार ने कहा आप ही लोग हैं. बस इतने में अपराधियों ने राजकुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. भागने के दौरान नागेंद्र यादव व मुझ पर भी फायरिंग की. अपराधी राजकुमार को मारने के लिए ही आए थे.

Also Read: धनबाद में 45 फर्जी कंपनियों का फर्जीवाड़ा, 16606 करोड़ रुपये का चोरी का कोयला बेचा

क्या हो सकता है हत्या का कारण?

चचेरे भाई की साली से प्रेम विवाह : परिजनों का कहना है कि राजकुमार ने अपने चचेरे भाई जमीन कारोबारी मुकेश महतो की साली गोपालडीह, गिरिडीह निवासी क्षमा कुमारी से पिछले माह धनबाद के एक मंदिर में प्रेम विवाह किया था. मुकेश की पत्नी नहीं चाहती थी कि बहन की शादी राजकुमार से हो. इससे वे लोग नाराज थे.

कुछ लोगों से हुआ झगड़ा

वासेपुर के कुछ लोगों से जमीन के एक मामले को लेकर राजकुमार साव का झगड़ा हुआ था. पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. वहीं पुलिस इस मामले को लेकर लगातार छापामारी कर रही है और वासेपुर, पांडरपाला और भूली में कई स्थानों पर छापामारी कर चुकी है, लेकिन पुलिस को अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें