25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार की नीतियों के खिलाफ ‍‍BJP का प्रदर्शन, गणेश महली बोले : भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है सरकार

भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महली ने सरकार पर आदिवासी, किसान, युवा व महिला विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. सरकार के पास उपलब्धि बताने के लिए कुछ भी नहीं है. सरकार ने विकास के मामले में राज्य को पीछे ले जाने का कार्य किया है.

Jharkhand News: हेमंत सोरेन सरकार की नीतियों के विरोध में भाजपा की ओर से गुरुवार को खरसावां प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना करते हुए हल्ला बोला. कार्यक्रम में पहुंचे पर भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महली ने राज्य सरकार पर आदिवासी, किसान, युवा व महिला विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. सरकार के पास उपलब्धि बताने के लिए कुछ भी नहीं है. हेमंत सोरेन सरकार ने विकास के मामले में राज्य को पीछे ले जाने का कार्य किया है. अब राज्य सरकार ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के नाम पर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है.

राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल : मंगल सोय

पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने हेमंत सोरेन की सरकार को हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया. जनता से किये वायदों को पूरा करने में राज्य सरकार विफल रही है. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. कहीं बालू, तो कहीं जमीन की लूट हो रही है. आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है. पिछले 34 माह के कार्यकाल में ट्रांसफर-पोस्टिंग एक उद्योग का रूप ले लिया है. प्रखंड से लेकर सचिवालय स्तर तक के कार्यालयों में भ्रष्टाचार देखा जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: सीएम हेमंत सोरेन से रांची में मिले योग गुरु बाबा रामदेव

जुलूस की शक्ल में पहुंचे भाजप नेता व कार्यकर्ता

खरसावां में आक्रोश प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता व नेता पहले शहीद बेदी पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद जुलूस की शक्ल में चांदनी चौक, खरसावां साप्ताहिक हाट होते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष पहुंचे तथा प्रदर्शन किया. जन आक्रोश प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, जिप सदस्य सावित्री बानरा, रानी हेंब्रम, मुजाहिद खान, प्रशांत महतो, नयन नायक, होपना सोरेन, लाल सिंह सोय, विश्वजीत प्रधान, अमित केशरी, जितेंद्र घोड़ाई, विवेका प्रधान, नंदू पांडेय, क्षेत्र मोहन माहली, कविता पांडेय, मंजु बोदरा, सांबो राउत, दुर्योधन प्रमाणिक, लादुराम हेंब्रम, राउतु हाईबुरु, कांडे सुंबरुई, इश्वर महतो समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें