23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा सांसद सौमित्र खान ने माफी मांगी, जानें क्या है पूरा मामला

सौमित्र खान ने कुछ दिन पहले युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही थी. हालांकि, कुछ घंटे के भीतर ही उन्होंने सोशल मीडिया पर दिया अपना इस्तीफा वापस ले लिया था.

कोलकाता: हाल के दिनों में फेसबुक पर वीडियो और बयान जारी करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) को असहज परिस्थितियों में डालने वाले पार्टी के सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान (BJYM President Saumitra Khan) ने अपने बयानों के लिए पार्टी से माफी मांग ली है. हेस्टिंग्स स्थित पार्टी के चुनावी कार्यालय में रविवार को युवा मोर्चा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र (Saumitra Khan) ने अपने हालिया बयानों के लिए माफी मांगी.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों में उन्होंने जो भी बयान दिये हैं, उसके लिए वह माफी मांगते हैं. अपने आचरण पर वह दुखी हैं. उल्लेखनीय है कि सौमित्र ने कुछ दिन पहले युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही थी. हालांकि, कुछ घंटे के भीतर ही उन्होंने सोशल मीडिया पर दिया अपना इस्तीफा वापस ले लिया था.

बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (BJP State President Dilip Ghosh) से इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सौमित्र खान ने भावनाओं में बहकर बयान दिया था. बैठक में मोर्चे की रणनीति और सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा हुई. मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (WB BJP Leader Dilip Ghosh), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, प्रदेश महासचिव संजय सिंह, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजुमदार, सचिव तुषार कांति घोष भी मौजूद थे.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी से नाराज BJYM अध्यक्ष सौमित्र खान ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को करना पड़ा हस्तक्षेप

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट में फेरबदल (PM Modi Cabinet Resuffle) किया, तो उसमें सौमित्र खान को जगह नहीं मिली. हालांकि, बंगाल से तीन मंत्री बनाये गये. सौमित्र को उम्मीद थी कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, तो वह अपना आपा खो बैठे. उसी दिन फेसबुक लाइव (Facebook Live by Saumitra Khan) करके न केवल भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, बल्कि प्रदेश भाजपा के नेताओं की आलोचना भी की.

सौमित्र खान ने शुभेंदु को बनाया था निशाना

सौमित्र खान ने तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आये शुभेंदु अधिकारी (TMC Turncoat Suvendu Adhikari) पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि दूसरे दलों से आये कुछ लोग केंद्रीय नेतृत्व को गलत-सलत जानकारी दे रहे हैं. यह पार्टी के लिए ठीक नहीं है. सौमित्र खान ने कहा था कि वह पद के लालची नहीं हैं. किसी पद के लालच में वह भाजपा में शामिल नहीं हुए थे. उन्होंने राज्य नेतृत्व पर भी जमकर हमला बोला था.

Also Read: सौमित्र खान को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की चेतावनी- पागलपंती बंद करें

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel