22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: बीजेपी का हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ आंदोलन 11 अप्रैल को, मुख्यमंत्री सचिवालय के घेराव की बनी रणनीति

डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि 11 अप्रैल को भाजपा रांची स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि 3 वर्षों से रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगने, बालू, पत्थर तथा प्राकृतिक संसाधनों की धड़ल्ले से लूट खसोट के खिलाफ 1 लाख से अधिक लोगों का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन तथा घेराव होगा.

बरसोल (पूर्वी सिंहभूम), गौरव पाल. जगन्नाथपुर स्थित भाजपा बड़शोल मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा की अध्यक्षता में मंडल पदाधिकारियों तथा पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में ‘हेमंत हटाओ- झारखंड बचाओ’ आन्दोलन के तहत 11 अप्रैल को रांची स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के घेराव कार्यक्रम में बड़शोल मंडल के कार्यकर्ताओं की भागीदारी के संबंध में चर्चा हुई. मंडल से बड़ी संख्या में रांची चलने की रूपरेखा तैयार की गयी.

मुख्यमंत्री सचिवालय का होगा घेराव

डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि 11 अप्रैल को भाजपा रांची स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि 3 वर्षों से रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगने, बालू, पत्थर तथा प्राकृतिक संसाधनों की धड़ल्ले से लूट खसोट, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, अल्पसंख्यक तुष्टिकरण तथा भ्रष्टाचार एवं हेमन्त सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मुख्यमंत्री सचिवालय के समक्ष 1 लाख से अधिक लोगों का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन तथा घेराव होगा. इस आन्दोलन में भाग लेने राज्य के सभी पंचायतों तथा 32 हजार गांवों से पार्टी कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे. सचिवालय घेराव में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की मजबूत भागीदारी रहेगी.

Also Read: जलमीलार है खराब, कुएं से पानी भरने के दौरान फिसलकर गिरने से 7 साल के बच्चे की मौत, मुआवजे की मांग

ऐतिहासिक होगा घेराव

डॉ गोस्वामी ने कहा कि पिछले 3 वर्षों के दौरान हेमन्त सरकार ने झारखंड को भ्रष्टाचार के दलदल में ढकेल दिया है. बालू तथा पत्थरों की अवैध तस्करी हो रही है. मुख्यमंत्री के नजदीकी लोगों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं तथा मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. सरकार के अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के रवैये से लोगों में असंतोष है. 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई हेमन्त सरकार ने राज्य के युवाओं को ठगा है. 3 वर्षों से नियोजन नीति की अस्पष्टता के कारण राज्य में नियुक्तियां हो नहीं सकीं. राज्य में विकास कार्य पूरी तरह ठप है. हेमंत सरकार चौतरफा बिफल साबित हुई है. 11 अप्रैल का मुख्यमंत्री सचिवालय घेराव ऐतिहासिक होगा. बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा नेता महादेव बैठा, राखोहरी मुखी, मानिक दास, लक्ष्मीकांत गिरी, सुशील मुंडा, रूपेश सिंह, लक्ष्मण घोष, लिटू आईच, गोपाल नायक, संदीप पाल आदि उपस्थित थे .

Also Read: झारखंड: लिव-इन-रिलेशन में थी नाबालिग, मारपीट में हुआ गर्भपात, कब्र खोदकर निकाला नवजात का शव, होगा डीएनए टेस्ट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel