14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flood News: चंपारण में बांध टूटने से गांव के अंदर घुसा बाढ़ का पानी, डॉक्टरों की छुट्टी रद्द, अलर्ट जारी

मोतिहारी के बंजरिया प्रखंड क्षेत्र में आयी बाढ़ से लोगों की परेशानी अब बढ़ गयी है. 20 दिनों से लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. आयी बाढ़ ने शनिवार को अहले सुबह में तिलावे नदी का बांध दो जगह पर 150-160 मीटर की लंबी दूरी में टूट गया है. पहला तिलावे व बंगरी नदी बांध का चितहां - सेमरहिया गांव के बीच नथुनी यादव के पास टूट है. वही दूसरा फुलवार सेड़ा टोला गांव के समीप 140-150 मीटर लंबाई में टूटा है. बांध टूटने के कारण बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. बांध टूटने के कारण फुलवार सेड़ा टोला, फुलवार, सेमरहिया, गम्हरिया, रोहिनिया, चिचरोहिया, बुढ़वा, कुकुरजरी, बेलाडीह गांव गांव में तेजी का साथ पानी फैलने लगा. फुलवार, सेड़ा टोला, गम्हरिया, चितहां व गम्हरिया गांव के लोगों के घरों में पानी घुसने लगा. लोग उंचे स्थान पर शरण लेने लगे है.

मोतिहारी के बंजरिया प्रखंड क्षेत्र में आयी बाढ़ से लोगों की परेशानी अब बढ़ गयी है. 20 दिनों से लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. आयी बाढ़ ने शनिवार को अहले सुबह में तिलावे नदी का बांध दो जगह पर 150-160 मीटर की लंबी दूरी में टूट गया है. पहला तिलावे व बंगरी नदी बांध का चितहां – सेमरहिया गांव के बीच नथुनी यादव के पास टूट है. वही दूसरा फुलवार सेड़ा टोला गांव के समीप 140-150 मीटर लंबाई में टूटा है.

बांध टूटने के कारण बाढ़ की स्थिति भयावह

बांध टूटने के कारण बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. बांध टूटने के कारण फुलवार सेड़ा टोला, फुलवार, सेमरहिया, गम्हरिया, रोहिनिया, चिचरोहिया, बुढ़वा, कुकुरजरी, बेलाडीह गांव गांव में तेजी का साथ पानी फैलने लगा. फुलवार, सेड़ा टोला, गम्हरिया, चितहां व गम्हरिया गांव के लोगों के घरों में पानी घुसने लगा. लोग उंचे स्थान पर शरण लेने लगे है.

देवापुर के रास्ते फेनहारा मधुबन में बाढ़ का पानी

बागमती नदी में बढे जलस्तर के बाद पताही के देवापुर के रास्ते फेनहारा प्रखंड होकर मधुबन में बाढ ने दस्तक दी है. बूढी गंडक में जलस्तर लगातार बढने से इलाके में बाढ का संकट गहराने लगा है. मधुबन पुरानी बाजार से गंगापुर मनियापार जाने वाली सड़क पर बाढ का पानी चढ गया है, जिससे लोगों मेलाबाजर के रास्ते तीन किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. नीचले इलाके कृष्णा नगर, नौरंगिया डीह, बुधौलिया, कंसपकड़ी, हरदिया,पुंदर सरैया, दुबहां आदि गांवों में लोग अपने सामान ऊंचे स्थानों पर रखना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पानी करीब तीन चार मोटे लेवल है.

Also Read: Bihar Flood: बागमती में उफान, कटरा पावर सब स्टेशन में घुसा बाढ़ का पानी, 50 गांव की बिजली बंद
चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द

मोतिहारी में बाढ़ की विभिषिका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है एवं चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. जिले में लगातार हो रही बारिश से जिले के बंजरिया, पताही, चिरैया, सुगौली, आदापुर, संग्रामपुर सहित अन्य कई प्रखंडों में बाढ़ जैसी भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सीएस डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने इन प्रखंडों के सभी चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द करते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा करने का निर्देश दिया है. एक ओर कोरोना जैसी महामारी से लोग परेशान है. वहीं कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में आने से लोग परेशान है. बाढ़ पूर्व सभी पीएचसी में आवश्यक दवाओं की पूर्ति कर दी गयी है. साथ ही निर्देश दिया गया कि जो पीएचसी बाढ़ की चपेट में पूरी तरह से प्रभावत है वहां के गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर सुरक्षित प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भेज सकते है ताकि सुरक्षित प्रसव हो सके. इसके अतिरिक्त नियमित टीकाकरण, कोविड वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें