ePaper

Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन के अलावा इन 6 सेलेब्‍स के नाम कंफर्म! पारस की वजह से चर्चा में थीं ये हसीना, जानें लेटेस्‍ट अपडेट

5 Sep, 2020 9:02 pm
विज्ञापन
Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन के अलावा इन 6 सेलेब्‍स के नाम कंफर्म! पारस की वजह से चर्चा में थीं ये हसीना, जानें लेटेस्‍ट अपडेट

bigg boss 14 confirmed contestants list locked salman khan house jasmin bhasin pavitra punia and these 7 celebs bud: रियेलिटी शो 'बिग बॉस 14' लगातार कंटेस्‍टेंट्स के नामों को लेकर चर्चा में हैं. शो के 4 अक्‍टूबर को शुरू होने की चर्चा है. अब 'नागिन' एक्‍ट्रेस जैस्‍मिन भसीन सहित कई कलाकारों के नाम सामने आये है जिनका इस शो में शामिल होना तय माना जा रहा है. सलमान खान के इस शो में कौन कौन सेलेब्‍स शामिल होंगे. यहां देखें...

विज्ञापन

Bigg Boss 14 Contestant Final List: रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ लगातार कंटेस्‍टेंट्स के नामों को लेकर चर्चा में हैं. शो के 4 अक्‍टूबर को शुरू होने की चर्चा है. अब ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस जैस्‍मिन भसीन सहित कई कलाकारों के नाम सामने आये है जिनका इस शो में शामिल होना तय माना जा रहा है. सलमान खान के इस शो में कौन कौन सेलेब्‍स शामिल होंगे. यहां देखें…

जैस्मिन भसीन

स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, पहला नाम नागिन एक्‍ट्रेस जैस्मिन भसीन का है. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की बेस्टी जैस्मिन भसीन ने बिग बॉस 13 में अपने BFF का समर्थन करने के लिए इंट्री की थी. भसीन ने दिल जीत लिया जब उन्होंने शो में सिद्धार्थ को सपोर्ट किया और दर्शकों ने उनके दोस्ती को पसंद किया गया था.

निशिकांत सिंह मल्‍कानी

अभिनेता निशिकांत सिंह मल्‍कानी भी नजर आयेंगी. स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, ‘गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा’ एक्‍टर निशिकांत का इस शो में शामिल होना पक्‍का माना जा रहा है. उन्‍होंने इस शो को अलविदा कह दिया है और हाल ही में निशिकांत आखिरी एपिसोड शूट किया.

नेहा मेहता

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा, जो हाल ही में बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं थी. वह भी उन नामों में शामिल हैं जिनकी घर में इंट्री पक्‍की मानी जा रही है.

Also Read: सारा अली खान ने स्‍वीमिंग पूल में दिये ऐसे पोज, शब्‍दों में उलझे फैंस, बोले- बस ऐसी ही पढ़नेवाली…

एजाज खान

टीवी और फिल्म अभिनेता एजाज खान (Eijaz Khan) जिन्होंने एकता कपूर की फिल्म ‘काव्यांजलि’ में मुख्य भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी. उन्‍होंने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया है. वह अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी सुखियों में रहें. एक समय अनीता हसनंदानी को डेट करने वाले एजाज का कथित तौर पर ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह उन्हें धोखा दे रही हैं. राजीव खंडेलवाल के साथ एक चैट शो में, अभिनेता ने किसी का नाम लिए बिना अपनी जिंदगी के कई रहस्‍यों का खुलासा किया था.

पवित्र पुनिया

लोकप्रिय अभिनेत्री पवित्र पुनिया ने अपने करियर की शुरुआत डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला से की थी. बाद में उन्‍होंने ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘नागिन 3’ और ‘कवच’ जैसे कई लोकप्रिय सीरीयल में दिखीं. अभिनेत्री को पिछले सीज़न में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने की भी अफवाहें थी क्योंकि उनके एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा इस शो के प्रतियोगियों में से एक थे. दोनों के बीच अनबन थी.

नैना सिंह

स्प्लिट्सविला की एक और विजेता एक्‍ट्रेस नैना सिंह ने एकता कपूर के लंबे समय से चल रहे शो कुमकुम भाग्य को छोड़ दिया है. जिसके बाद पक्‍का माना जा रहा है कि वह शो में इंट्री करेंगी.

कुमार जानू

फेमस संगीतकार गायक सानू के बेटे कुमार जानू को भी प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए अप्रोच किया गया है. स्‍पॉटब्‍वॉय ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, निर्माता इस साल भी आदित्य नारायण की इंट्री करवाने वाले थे. हालांकि, गायक ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और कुमार जानू ने उनकी जगह ली.

Posted By: Budhmani Minj

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें