11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूपेश बघेल के पास अलादीन का चिराग है, जो मांगोगे वो मिलेगा, छत्तीसगढ़ में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

छत्तीसढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की. कहा कि भूपेश बघेल के पास अलादीन का चिराग है, जो मांगोगे वो मिलेगा. खरगे की छत्तीसगढ़ यात्रा पर रमन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला, तो कांग्रेस की उपलब्धियां और सूबे के मुखिया भूपेश बघेल की खूबियां भी गिनायीं. खरगे ने रविवार को जांजगीर-चम्पा में कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘भूपेश बघेल के पास अलादीन का चिराग है. जो मांगोगे वो मिलेगा.’

मणिपुर जाने से डरते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर जाने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं के साथ हुई बर्बर घटना की तुलना छत्तीसगढ़ से की है. यह छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान है. मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री चुनावों में व्यस्त हैं. वे इलेक्शन रैलियां कर रहे हैं. लेकिन, मणिपुर जाने से कतरा रहे हैं.

कांग्रेस सरकार ने सभी वायदे पूरे किये : मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि ऐसा बहुत कम होता है कि कोई राजनेता या राजनीतिक पार्टी कोई वादा करे और उसे पूरा कर दे. लेकिन, यहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने जनता से जितने वादे किये थे, उन सभी वादों को पूरा किया. पीएम मोदी ने मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए कुछ नहीं किया. वह सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुए हैं. उन्होंने पूछा कि क्या सिर्फ कांग्रेस पर आरोप लगाने से मणिपुर में हिंसा थम जायेगी?

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने दिया पार्टी छोड़ी

मोदी ने संसद में नेहरू, कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाया

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में जो भाषण दिया, उसमें मणिपुर के बारे में सिर्फ दो-तीन शब्द ही बोले. वह भी भाषण के बिल्कुल अंत में. मोदीजी ने मणिपुर के बारे में राहुल गांधी ने जो सवाल पूछे थे, उसके जवाब नहीं दिये. उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं के सवालों के भी जवाब नहीं दिये. सवालों का जवाब देने की बजाय उन्होंने संसद में नेहरूजी और कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाया.

क्या मोदी और शाह ने लंदन और ऑक्सफोर्ड में की पढ़ाई?

उन्होंने कहा कि मोदी जी यही कहते रहते हैं कि उन्होंने सब कुछ कर दिया. उन्होंने पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ में बिजली तब आयी, जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने? क्या स्कूल तब खुले, जब मोदी सत्ता में आये? खरगे ने कहा कि मोदी और शाह ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है. उन स्कूलों की स्थापना हमने की. या उन्होंने लंदन और ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई की? और आज वे हमसे पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने 70 सालों में क्या किया?

बीजेपी सरकार का काम ही है लोगों को डराना

खरगे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार का काम ही है लोगों को डराना. हमें लोगों से कहना है कि आप डरें नहीं. उनकी यह प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी के खिलाफ मध्यप्रदेश में दर्ज हुई एफआईआर पर थी. सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था- ‘50 फीसदी कमीशन’. इसी मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इससे कांग्रेस बेहद नाराज है.

Also Read: छत्तीसगढ़ : बस्तर व सरगुजा में 1000 करोड़ की 2848 विकास कार्यों का भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण, शिलान्यास

स्मृति ईरानी को राहुल गांधी फोबिया : भूपेश बघेल

उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्मृति ईरानी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘स्मृति ईरानी की स्मृति ठीक नहीं रही. वह छत्तीसगढ़ सरकार पर अदाणी को जमीन देने का आरोप लगा रहीं हैं. राहुल गांधी अदाणी का विरोध कर रहे हैं और हम अदाणी को जमीन देंगे? स्मृति ईरानी को राहुल गांधी फोबिया हो गया है.

जनता का विश्वास खो चुकी है कांग्रेस : रमन सिंह

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की छत्तीसगढ़ यात्रा पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि वह यहां जनता को विश्वास दिलाने आ रहे हैं, लेकिन वे जनता का विश्वास पहले ही खो चुके हैं. चुनाव से पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों से जो भी वायदे किये थे, कोई भी पूरा नहीं हुआ. राज्य सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. कोयला और शराब माफिया प्रदेश की सरकार चला रहे हैं. बता दें कि इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसलिए प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयीं हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : मायावती की बसपा ने एक महिला समेत 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें