10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHU Results 2021: NTA ने जारी किया बीएचयू प्रवेश परीक्षा का परिणाम, काउंसिलिंग से पहले रखें इन बातों का ध्यान

BHU Admission 2021: एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई गई इस प्रवेश परीक्षा में देशभर से करीब चार लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. यह परीक्षा पूरे देश में बने 185 केंद्रों पर 28 सितंबर से 9 अक्तूबर तक आयोजित की गई थी

बीएचयू में प्रवेश लेने की चाह रखने वाले वे सभी छात्रों का इंतजार ख़त्म हो गया है. दरअसल, प्रवेश परीक्षा आयोजन के डेढ़ माह बाद सोमवार को एनटीए की ओर से परिणाम जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अगले सप्ताह से काउंसिलिंग कराए जाने की तैयारी है. काउंसिलिंग के जरिए ही छात्र अपना नामांकन करा सकते हैं.

एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई गई इस प्रवेश परीक्षा में देशभर से करीब चार लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. यह परीक्षा पूरे देश में बने 185 केंद्रों पर 28 सितंबर से 9 अक्तूबर तक आयोजित की गई थी. अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम का बहुत दिनों से इंतजार था.

इस बीच तीन से पांच नवंबर तक आंसर की जारी कर एनटीए ने आपत्ति भी मांगी थी. प्रवेश परीक्षा में देरी के विरोध में छात्रों ने भी सोशल मीडिया पर ‘वी वांट बीएचयू रिजल्ट’ नाम से मुहिम भी शुरू की थी, जिसमें परिणाम जारी करने की मांग की थी. अब परिणाम जारी होने के बाद छात्रों में खुशी है.

एनटीए की ओर से जारी परिणाम की जानकारी एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके अलावा अभ्यर्थियों के उस मेल आईडी पर भी दी गई है, जिससे उन्होंने आवेदन किया था.अगले सप्ताह से काउंसिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

काउंसिलिंग में न करें ये गलती– रिजल्ट में नाम आने वाले छात्रों का काउंसिलिंग के जरिए एडमिशन लिया जाएगा. छात्र काउंसिलिंग के दौरान अपना सारा डॉक्यूमेंट साथ रखें. वहीं अगर पढ़ाई के बीच में छात्र ने गैप ले रखा है, तो इसके लिए गैप का कागज नोटरी से बनवा कर रख लें.

Also Read: Varanasi News: BHU को दुनिया के शीर्ष विवि की सूची में आगे लाना चाहते हैं नए कुलपति, कही ये बात

इनपुट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel