12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां बनने वाली हैं भारती सिंह? जानें कॉमेडी क्वीन ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर क्या कहा

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को लेकर खबर चल रही हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं. इस बारे में भारती ने कहा कि जब सही समय आएगा तो मैं इसके बारे में खुलकर बात करूंगी.

लोकप्रिय कॉमेडियन और एक्ट्रेस भारती सिंह वैसे तो अपनी फनी वीडियोज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन इस बार भारती को लेकर खबरें चल रही हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अगले साल में कॉमेडी क्वीन मां बनने जाएगी. हालांकि ऐसी अफवाहों पर भारती ने ना तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है.

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने साल 2017 में शादी किया था. जिसके बाद ये कपल कई शो में साथ में नजर आए थे. अब सोशल मीडिया पर भारती की प्रेग्नेंसी की खबरें चल रही है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कपल 2022 में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे है. कपल के एक करीबी सूत्र ने इसे कंफर्म किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के इस सूत्र ने कहा है कि यह अभी शुरुआती स्टेज है. जिसकी वजह से भारती आराम पर हैं और उन्होंने अभी के लिए अपनी कार्य को रोक दिया है. वो ज्यादा बाहर नहीं निकल रही और लो प्रोफाइल रह रही है. वहीं, जब इस बारे में भारती सिंह से पूछा गया तो उन्होंने ना तो इनकार किया और न ही इसकी पुष्टि की.

Also Read: KBC 13 के मंच पर ही बबीता जी ख्यालों में खो गए जेठालाल, अमिताभ बच्चन ने फिर कह दी ये बात, VIDEO

भारती सिंह ने कहा, “मैं किसी भी चीज से इनकार या पुष्टि नहीं करूंगी. लेकिन जब सही समय आएगा तो मैं इसके बारे में खुलकर बात करूंगी. ऐसी बातें कोई छिपा नहीं सकता तो जब मैं इसके बारे में बताउंगी तो पब्लिकिली बताउंगी. बता दें कि कपल 2020 से ही बेबी प्लान कर रहे है. वहीं, कुछ समय से भारती सिंह पॉपुलर शो कपिल शर्मा शो में नजर नहीं आ रही हैं. हालांकि हर्ष औऱ भारती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें