ePaper

कपिल शर्मा और भारती सिंह का 'बचपन का प्यार' सॉन्ग सुनकर फैन का हुआ ऐसा हाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2 Aug, 2021 11:37 am
विज्ञापन
कपिल शर्मा और भारती सिंह का 'बचपन का प्यार' सॉन्ग सुनकर फैन का हुआ ऐसा हाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Bachpan Ka Pyaar : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' (Bachpan Ka Pyaar) सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. अब इंटरनेट पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में द कपिल शर्मा शो के कपिल (Kapil Sharma) और भारती सिंह (Bharti Singh) बचपन का प्यार सॉन्ग गाते हुए दिख रहे है.

विज्ञापन

Bachpan Ka Pyaar : ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ (Bachpan Ka Pyaar) सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. हर तरफ लोग इसपर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. लोगों की जुबान पर ये गाना बैठ गया है. अब इंटरनेट पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में द कपिल शर्मा शो के कपिल (Kapil Sharma) और भारती सिंह (Bharti Singh) बचपन का प्यार सॉन्ग गाते हुए दिख रहे है.

कपिल शर्मा ने अपने इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कपिल और भारती सिंह कार में दिख रहे है औऱ ‘बचपन का प्यार’ गा रहे है. दोनों इसे गाते हुए काफी इजॉय करते हुए दिख रहे है. कपिल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे है तो दूसरी तरफ नीली ड्रेस में भारती दिख रही है.

https://www.instagram.com/p/CSCWKjUD7Ki/

भारती गाना गाते हुए अपनी फैन की ओर इशारा करती है और कहती है “ये है जानेमन. कहा भाग रही हो. रुको रुको.” वहीं, वो फैन कैमरे से अपना चेहरा छिपाने लगती है. इस वीडियो को फैंस काफी पसन्द कर रहे है. बता दें कपिल शर्मा शो का प्रोमो कुछ दिन पहले जारी किया गया था. वीडियो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुदेश लहरी और अर्चना पूरन सिंह नजर आए थे. हालांकि सुमोना चक्रवर्ती इसमे नहीं दिखी थी.

Also Read: Bachpan Ka Pyar Bhojpuri Version:बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे का भोजपुरी वर्जन सुना है आपने?VIDEO वायरल

प्रोमो का फैंस के साथ शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा था, ” हम सबकी शो पर सीट कंफर्म हो चुकी है क्योंकि हम सबने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोजीस ले लिये हैं.” बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, शो टीवी पर 21 अगस्त से दिखाया जाएगा.

वहीं, सुमोना चक्रवर्ती प्रोमो में नजर नहीं आई थी, जिसके बाद से फैंस ये जानने के लिए बेताब हो गए थे कि वो शो में है या नहीं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हालांकि निर्माताओं और एक्ट्रेस के बीच बातचीत जारी है. ऐसा कहा जा रहा कि कुछ समय बाद उनकी वापसी को कंफर्म किया जायेगा.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें