20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wb News : कल दो घंटे के लिए बंद रहेगा विद्यासागर सेतु जानें क्यों…

विद्यासागर सेतु तक ट्रैफिक नियंत्रित किया जायेगा. ऐसे में वाहनों को हेस्टिंग क्रॉसिंग की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. इसके अलावा सीजीआर रोड पर खिदिरपुर दिशा से आनेवाले सभी वाहनों को पूर्व की ओर मोड़ दिया जायेगा.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित विद्यासागर सेतु को आंशिक तौर पर फिर से बंद करने का फैसला लिया गया है. 21 दिसंबर को दो घंटे के लिए विद्यासागर सेतु पर यातायात सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से मरम्मत कार्य के लिए ट्रैफिक सेवा को बंद करने की जानकारी दी गयी है. सूत्रों के मुताबिक, 21 दिसंबर देर रात एक बजे से तीन बजे तक विद्यासागर सेतु पर ट्रैफिक बंद रहेगा. इस दौरान मालवाही वाहनों के लिए एजेसी बोस रोड से विद्यासागर सेतु तक ट्रैफिक नियंत्रित किया जायेगा. ऐसे में वाहनों को हेस्टिंग क्रॉसिंग की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. इसके अलावा सीजीआर रोड पर खिदिरपुर दिशा से आनेवाले सभी वाहनों को पूर्व की ओर मोड़ दिया जायेगा.

हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से सेंट जॉर्ज गेट रोड होते हुए, स्ट्रैंड रोड-हावड़ा ब्रिज से बायें मोड़ दिया जायेगा. सिर्फ दो घंटे के लिए ही ट्रैफिक सेवा को बंद रखने का फैसला लिया गया है. इधर, इस बारे में हुगली ब्रिज रिवर कमीशन अथॉरिटी की ओर से कहा गया कि विद्यासागर सेतु पर केबल की बेयरिंग की मरम्मत के लिए ट्रैफिक को नियंत्रित करना अत्यंत आवश्यक है. इस कारण रात को दो घंटे तक ट्रैफिक सेवा बंद रखने का फैसला लिया गया है. अनुमान है कि क्रिसमस से पहले ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी. इस कारण रात में दो घंटे के अंदर काम को पूरा करने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : पीएम मोदी के साथ ममता बनर्जी की महज 20 मिनट की हुई मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel