21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB News : क्रिकेट मैच के 900 रुपये की टिकटों को 8000 रुपये में बेच रहे तीन युवक गिरफ्तार

नेताजी नगर इलाके से पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया अरेस्ट, इनके कब्जे से 17 टिकटें बरामद.टिकटों की कालाबाजारी में कुल 16 आरोपियों को किया गया है अरेस्ट, इनके कब्जे से 94 टिकट जब्त किया गया है.

कोलकाता,विकास कुमार गुप्ता : रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जानेवाले क्रिकेट मैच के पहले कोलकाता के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शुभ्रदीप भट्टाचार्य, सुमन सरदार और संदीपन लाहा बताये गये हैं. इनके कब्जे से कुल 17 टिकटें जब्त की गयी है. इन लोगों पर 900 रुपये की टिकटों को 8000 रुपये में बेचने का आरोप लगा है. जिसके बाद नेताजीनगर इलाके से पुलिस ने कोलकाता पुलिस के एआरएस की टीम के साथ मिलकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इसके साथ कोलकाता पुलिस अब तक टिकटों की कालाबाजारी करने में जुड़े कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनके कब्जे से अबतक कुल 94 टिकटें बरामद हो चुकें हैं. पुलिस का कहना है कि उन्हें खबर मिली थी कि शहर के नेताजीनगर इलाके में एक गिरोह क्रिकेट विश्वकप के तहत रविवार को ईडेन गार्डेन मैदान में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानेवाले क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं. यह गिरोह काफी उंची कीमतों पर टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम जब ग्राहक के वेश में उनके पास गयी तो वे 900 रुपये की प्रत्येक टिकटों के लिए 8000-8000 रुपये की मांग की. जिसके बाद रंगेहाथों उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरोह के तीनों सदस्यों के कब्जे से 17 टिकटों को जब्त किया गया है. वे कहां से यह टिकटें लेकर आये थे, कितने रुपये में खरीदे थे, इन सवालों का जवाब जानकर पुलिस इस गिरोह के मास्टमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Also Read: ममता बनर्जी का केन्द्र पर हमला कहा, भाजपा की योजना 2024 के चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को जेल भेजना

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel