पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने एक बार फिर राज्य के कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. नए फैसले के तहत आइजीपी उत्तर बंगाल, विशाल गर्ग को कोलकाता पुलिस का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारी लेने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंहं को उत्तर बंगाल के आईजीपी का जिम्मा दिया गया है. सिलीगुड़ी जिले के ही संयुक्त आयुक्त सब्य साची रमन मिश्रा को डीआइजी (सीआइएफ) की नई जिम्मेदारी देने का एलान किया गया है.
Also Read: ममता की मोदी को सलाह, चिट्ठी में लिखा- वैक्सीन बनाने के लिए बंगाल जमीन देने को तैयार, जल्द लें फैसलाDevendra Prakash Singh has been appointed as IGP, North Bengal region and Shrihari Pandey as DC, North Zone, Barrackpore Police Commissionerate among new appointments of IPS officers in West Bengal pic.twitter.com/ypCXJO0N47
— ANI (@ANI) May 12, 2021
इसके अलावा सिलीगुड़ी की एसआरपी अंजलि सिंह को एसएपी सेकेंड बटालियन का सीओ बनाया गया है. डब्ल्यूबीपीडी, ओसीडब्ल्यू श्रीहरि पांडेय को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के उत्तर जोन का डीसी नियुक्त करने का फैसला लिया गया है. रायगंज में एसएपी चौथी बटालियन के सीओ प्रदीप कुमार यादव को एसटीएफ का एसपी नियुक्त किया गया है. दूसरी तरफ राजधानी कोलकाता के कॉम्बैट बटालियन के डीसी धृतिमान सरकार अपने मौजूदा पद पर ही बने रहेंगे.