14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Chunav 2021: बंगाल चुनाव में पाकिस्तान की इंट्री ! चुनावी हिंसा पर बोले शुभेंदु- बंगाल में हिंसा फैला रहे हैं पाकिस्तानी

west bengal election 2021 bjp candidate suvendu adhikari said Pakistanis are spreading violence in Bengal: शुभेंदु अधिकारी ने कहा, कांथी उत्तर और कांथी दक्षिण विधानसभा के कई इलाकों से शिकायत मिली थी. इसके बाद चुनाव केंद्र को सूचना दी गयी जिसके बाद मौके पर सेंट्रल फोर्स पहुंची. उनका कहना है बंगाल में पाकिस्तानी हिंसा फैला रहे हैं. रात को पाकिस्तानियों ने इलाके में हिंसा फैलायी है. पटाशपुर के ओसी पर बम से हमला किया गया है

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज की वोटिंग में 5 जिलों से ही छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं. नंदीग्राम के बीजेपी कैंडिडेट और कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के गढ़ माने जाने वाले कांथी उत्तर और कांथी दक्षिण विधानसभा सीट के कई बूथों से आरोप सामने आ रहे हैं. दरअसल, आरोप लग रहे कि इन बूथों में वोटिंग के दौरान टीएमसी का वोट बीजेपी को जा रहा है.

विक्षोभ- प्रदर्शन के बीच वोटिंग चल रही है. इस मामले में शुभेंदु अधिकारी ने कहा, कांथी उत्तर और कांथी दक्षिण विधानसभा के कई इलाकों से शिकायत मिली थी. इसके बाद चुनाव केंद्र को सूचना दी गयी जिसके बाद मौके पर सेंट्रल फोर्स पहुंची. उनका कहना है बंगाल में पाकिस्तानी हिंसा फैला रहे हैं. रात को पाकिस्तानियों ने इलाके में हिंसा फैलायी है.पटाशपुर के ओसी पर बम से हमला किया गया है.

Also Read: Bengal Election 2021: 5 जिलों में वोटिंग जारी, कोलकाता से बड़ी संख्या में बम बरामद, इलाके में दहशत

शुभेंदु अधिकारी का कहना है ये हमलाकारी किसी पार्टी से संबद्ध है, ये मैं नहीं मान सकता हूं. वहीं ईवीएम के खराब होने के मामले में भी शुभेंदु अधिकारी ने प्रतिक्रिया दी है.वोटिंग शुरू होने के साथ ही 108 ईवीएम के खराब होने की खबर थी. इस वजह से कुछ देर के लिए वोटिंग बंद रखी गयी थी. शुभेंदु अधिकारी ने कहा बहुत जगहों पर ईवीएम की खराबी की खबर मिली है. आम जनता को इससे परेशानी हुई है.

इस बारे में चुनाव आयोग को संज्ञान लेनी चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव बदलाव का चुनाव है. ईवीएम में बंद परिणाम बदलाव का प्रतिक है. बता दें कि चुनाव शुरू होने के साथ ही कई बूथों पर ईवीएम में खराबी और गड़बड़ी की शिकायत मिल रही हैं. ईवीएम में खराबी और गड़बड़ी को लेकर टीएमसी और बीजेपी में आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसके साथ ही टीएमसी और बीजेपी नेता एक के बाद एक राज्य चुनाव आयोग के पास शिकायत लेकर भी पहुंच रहे हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021: नंदीग्राम से BJP कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हमला, TMC नेता पर आरोप

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel