12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल चुनाव 2021 : दीवारों पर TMC ने PM मोदी के खिलाफ छेड़ा संग्राम, लिखा- खाली पेट राम नाम, 850 रुपये गैस का दाम

तृणमूल कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए BJP पर हमला बोल रही है. नदिया जिला के राणाघाट में एक कार्टून बनाया गया है, जिसमें नरेंद्र मोदी को सेल्समैन के रूप में दिखाया गया है. वे देश की सरकारी संपत्तियों को बेचने निकले हैं. और भी कई आरोप लगाये गये हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनावों में दीवार लेखन पुरानी परंपरा है. अपनी पार्टी की उपलब्धियों और विरोधी दलों की गलत नीतियों को दीवारों पर कार्टून और स्लोगन लिखकर प्रचारित किया जाता है. बंगाल चुनाव की घोषणा के बाद पार्टियों ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है.

दीवारों पर चुनावी नारे और व्यंग्य दिखने लगे हैं. पार्टियां अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ प्रचार करने में जुट गयी हैं. गांव-गांव और शहर-शहर में दीवारों पर राजनीतिक नारे और आरोप-प्रत्यारोप दिखने लगे हैं. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला कर दिया है.

बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोल रही है. नदिया जिला के राणाघाट में एक दीवार पर नरेंद्र मोदी का कार्टून बनाया गया है. उनके हाथ में कई पेटियां हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी कैंडिडेट? BJP इलेक्शन कमिटी की बैठक से पहले कयास

नरेंद्र मोदी के हाथों में जो पेटियां हैं, उस पर बैंक, एलआइसी, ट्रेन और अन्य सरकारी संस्थानों के नाम लिखे हैं. तृणमूल कांग्रेस की ओर से बनवाये गये इस कार्टून में मोदी जी कह रहे हैं कि बेचने आये हैं. बिक्री हो जायेगी, तो चले जायेंगे.

इसी दीवार पर यह भी लिखा गया है कि राम के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है. ये लोग सिर्फ गुंडागर्दी कर रहे हैं. खाली पेट में लोगों से राम नाम जपने को कह रहे हैं और गैस की कीमत 850 रुपये कर दी है. तृणमूल का आरोप है कि 70 साल में देश की जितनी संपत्ति बनी थी, 6 साल में सब खत्म हो गया.

Also Read: चुनावी घमासान के बीच BJP को बड़ा झटका ! अब बंगाल के इन जगहों पर नहीं दिखेगी पीएम मोदी की तस्वीर, जानें वजह

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें