21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कूचबिहार हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने के बाद बोलीं ममता बनर्जी, दोषी कितना भी बड़ा क्यों ना हो नहीं बचेगा

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी बुधवार को कूचबिहार के माथाभांगा पहुंची. माथाभांगा में मुख्यमंत्री ने माथाभांगा बूथ में हुए गोलीकांड में मारे गये लोगों को परिजनो से मुलाकात की. बता दें की चौथे चरण के चुनाव के दौरान माथाभांगा के शीतलकूची बूथ पर हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया था.

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी बुधवार को कूचबिहार के माथाभांगा पहुंची. माथाभांगा में मुख्यमंत्री ने शीतलकुची बूथ में हुए गोलीकांड में मारे गये लोगों को परिजनो से मुलाकात की. बता दें की चौथे चरण के चुनाव के दौरान माथाभांगा के शीतलकुची बूथ पर हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया था.

पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के बाद ममता बनर्जी ने उन्हें सांत्वना दी और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया. ममता बनर्जी ने कहा की सभी मृतकों के परिजनों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. मौके पर टीएमसी प्रमुख ने कहा कि दोषी कितना भी बड़ा क्यों ना हो वो नहीं बचेगा. हिंसा में मारे गये लोगों के लिए शहीद बेदी बनायी जाएगी. मरने वालों के परिजनों का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

कूचबिहार के शीतलकुची में हुई हिंसा के बाद मारे गये लोगों के परिवार के सदस्यों ने कहा कि दीदी हमसे मिलने आयी हैं, हमें अच्छा लगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें सांत्वना दी और ढाढ़स बंधाया है. लोगो ने बताया कि हम ममता दीदी पर पूरा विश्वास करते हैं.

Also Read: TMC नेता पार्थ चटर्जी को ED का नोटिस, आई-कोर पोंजी घोटाला मामले में एक सप्ताह के अंदर पेश होने का दिया आदेश

उल्लेखनीय हैं की 10 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दिन माथाभांगा के शीतलकुची में बूथ संख्या 126 पर सीआईएसएफ के जवानों ने फायरिंग की थी. कूचबिहार एसपी के मुताबिक बूथ संख्या 126 पर एक युवक बीमार पड़ गया था. इसके बाद स्थानीय लोग उसे पास में ही ले गये और उसका प्राथमिक उपचार करने लगे. इस बीच उसे देखने के लिए सीआईएसएफ के जवान भी पहुंचे.

जब सीआईएसएफ के जवान वहां पहुंचे इसके बाद यह अफवाह फैल गयी थी सीआईएसफ के जवानों ने ही युवक के साथ मारपीट की है. इस अफवाह के बाद 300 से अधिक लोगों की भीड़ ने सुरक्षा बलों को घेर लिया और उनसे हथियार छीनने की कोशिश की थी. इस बीच सुरक्षाबलों ने आत्मरक्षा में गोली चलायी थी इसमें चार लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद खूब सियासी बयानबाजी भी हुई थी.

Also Read: PM Modi और अमित शाह झूठे, मैं स्ट्रीट फाइटर…बैन हटने के बाद बीजेपी पर गरजीं ममता बनर्जी

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel