मुख्य बातें
Nandigram Latest Update: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों का गुरुवार को दौरा किया. दूसरे चरण के मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं और बूथ जाम करने के आरोपों से मतदान प्रक्रिया पर कुछ असर पड़ा. बावजूद इसके इस हाइ-प्रोफाइल सीट पर 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का मुकाबला पूर्व में उनके करीबी सहयोगी और अब भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है. इस विधानसभा क्षेत्र में स्थिति की निगरानी करने के बाद ममता दोपहर करीब एक बजे रेयापाड़ा स्थित अपने किराये के आवास से निकलीं. इसके बाद, उन्होंने सोनाचुरा, रेयापाड़ा, बलरामपुर, बोयाल, नंदीग्राम ब्लॉक एक और दो का दौरा किया. क्षेत्र में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने शिकायत की है कि उनके चुनाव अभिकर्ताओं (एजेंटों) को मतदान केंद्रों में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. ममता के बोयाल पहुंचते ही भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाये. उधर, शुभेंदु के काफिले पर दो स्थानों पर कथित तौर पर पथराव किया गया, जब वह विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे थे. उनके काफिले का तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने घेराव भी किया. भाजपा नेता के खिलाफ नारे लगाये. इलाके में गश्त कर रहे सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर कर उनके काफिले को आगे बढ़ाया.
