13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bell Bottom के ट्रेलर में Lara Dutta को पहचानना हुआ मुश्किल, प्रधानमंत्री के रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मबेल बॉटम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में लारा दत्ता का लुक ऐसा बनाया गया है, जो बिलकुल भी पहचान में नहीं आ रही हैं.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में अक्षय रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) एजेंट के रूप में नजर आएंगे. 1980 के दशक में सेट की गई जासूसी थ्रिलर, 19 अगस्त को एक थियेटर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. लारा दत्ता ने प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई है.

क्या है बेल बॉटम के ट्रेलर में

साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर में अक्षय के किरदार को एक स्टार अंडरकवर एजेंट के रूप में दिखाया गया है, जिसे ‘बेलबॉटम’ कोड नाम से जाना जाता है। एक विमान के अपहरण और अमृतसर में उतरने के बाद, पांच साल में सातवीं अपहरण की घटना, उसे दिन बचाने के लिए लाया गया.

क्या है अक्षय का कैरेक्टर

अक्षय का चरित्र 210 बंधकों को छुड़ाने और चार अपहर्ताओं को बेअसर करने के लिए एक साहसी गुप्त अभियान की योजना बना रहा है. वाणी कपूर उनकी पत्नी की भूमिका में हैं जबकि हुमा कुरैशी उनकी टीम के सदस्यों में से एक हैं.

लारा दत्ता को पहचानना हुआ मुश्किल

ट्रेलर रिलीज के कुछ मिनट बाद, नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर लारा दत्ता पर काम करने वाले मेकअप आर्टिस्ट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. पहले तो लोग पहचान नहीं पाएं कि ये लारा हैं लेकिन नेटिज़न्स हैरान रह गए जब उन्होंने महसूस किया कि यह कोई और नहीं बल्कि लारा ही हैं जो प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रही हैं.

फैंस कर रहे हैं तारीफ

लारा दत्ता की फिुल्मों में वापसी बेल बॉटम से हो रही है. फैंस उसे देखकर खुशी से झूम उठें हैं. एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, लारा दत्ता को पहचानना मुश्किल है. एक फैन ने लिखा है नेक्सट लेवल मेकअप. एक यूजर ने लिखा है ओ माय गॉड ये लारा दत्ता हैॆं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें