18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय गोलीबारी को लेकर अभी भी दहशत में हैं घायल और उनके परिजन, पीड़ितों ने प्रभात खबर को बतायी आपबीती

बेगूसराय में गोलीबारी को लेकर अभी भी दहशत में हैं घायल और उनके परिजन. प्रभात खबर ने सनकी अपराधियों का निशाना बनने वाले निर्दोष लोगों से बातचीत की तो उन्होंने अपनी आपबीती बतायी. जानें क्या कहा पीड़ितों ने

विपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय : रोज की तरह मंगलवार की शाम को भी जिला बिल्कुल शांत था. चकिया से लेकर बछवाड़ा तक सब कुछ सामान्य था. बाजार में चहल पहल थी. कई लोग खरीदारी में जुटे थे, तो कई दुकानदारों का ग्राहकों का इंतजार था. कोई अपना काम खत्म कर घर जाने की तैयारी में था, कई लोग घर के लिए निकल चुके थे. कहीं किसी अनहोनी की आशंका किसी को दूर दूर तक नहीं थी. शाम चार बजे अचानक गोलियां चलने की आवाज आयी. लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. उसी वक्त बाइक सवार दो युवक फायरिंग करते हुए तेजी से आगे निकल गये. चकिया से बछवाड़ा तक उनके सामने जो आया, उसे गोली मार दी. बुधवार को ऐसे ही निर्दोष लोगों ने प्रभात खबर को आपबीती बतायी, जो गोलियों से घालय हुए हैं.

बूढीवन निवासी गौतम कुमार भी पिढौली डाकबंगला के पास गोली कांड का शिकार हो गये. इस बाबत उन्होंने बताया कि गैस वाली गाड़ी एनएच पर खड़ी करके चाय लाने जा रहे थे. इसी क्रम में जीरोमाइल की तेघड़ा की तरफ से मोटरसाइकिल से अपराधी आया और गोली मारते हुए फरार हो गया. यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि हम अपराधी को देख भी नहीं सके.

Also Read: Begusarai Shootout : आपराधिक घटनाओं के लिए चर्चित रहा बेगूसराय अपराधियों की गोलीबारी से थर्राया
आइसक्रीम बेच रहा था, तभी जोरदार आवाज हुई

मल्हीपुर निवासी जीतो पासवान बताते हैं कि मैं मल्हीपुर चौक पर आइसक्रीम बेच रहा था. इसी बीच जोरदार आवाज हुई, मुझे लगा कि किसी गाड़ी का टायर फटा है. जब मेरे पैर से खून निकलने लगा तो पता चला कि पैर में गोली लग गयी है. मुझे कुछ पता ही नहीं चला कि क्या, कैसे और कब हो गया. मैनें तो गोली मारने वालों का चेहरा भी नहीं देखा. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. खतरे से बाहर हूं.

Also Read: Begusarai firing : बेगूसराय गोलीकांड के अपराधियों की सूचना देने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम
मुझे देखते ही चला दी गोली…

बरौनी फ्लैग निवासी अमरजीत दास टाइल्स मिस्त्री है. दलसिंहसराय से टाइल्स का काम कर घर लौट रहे थे. वे कहते हैं कि अचानक उनकी नजर बाइक सवार युवकों पर पड़ी. उनके हाथ में पिस्तौल थी. जैसे ही उन्होंने मुझे देखा मुझपर गोली चली दी. गोली लगते ही मैं बेहोश होकर गिर गया. बाद में लोगों में मुझे ऐलेक्सिया अस्पताल पहुंचाया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel