ePaper

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर घर पर बनाएं ये यूनिक रंगोली डिजाइन, मिनटों में हो जाएंगे तैयार

13 Feb, 2024 5:52 pm
विज्ञापन
Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर घर पर बनाएं ये यूनिक रंगोली डिजाइन, मिनटों में हो जाएंगे तैयार

हर साल की तरह इस साल भी बसंत पंचमी यानि सरस्वती पूजा मनाने की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इस पर्व को धूम-धाम से मनाने की तैयारी में लगे हुए हैं. आज हम आपको बताएंगे बसंत पंचमी के लिए कुछ रंगोली डिजाइन जो बनाने में बहुत ही आसान हैं और कम समय में तैयार हो सकते है.

विज्ञापन
undefined

वीणा और हंस

अगर आप चाहते हैं कि आपकी रंगोली बसंत पंचमी से जुड़ी हुई हो तो आप सरस्वती मां की वीणा और उनकी सवारी हंस का डिजाइन रंगोली में बना सकते हैं.

undefined

कमल का फूल

आप अपनी रंगोली में गुलाबी रंग से कमल का फूल बना सकते हैं जिसपर मां सरस्वती विराजमान होती हैं.

undefined

पंचमुखी रंगोली

एक चक्र के आकार में आप रंगोली बनाकर कर उसके बाहरी कोनों पर रंग-बिरंगे से पंचमुखी बना सकते है.

Also Read: Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे का दुर्लभ संयोग, इस दिन प्यार का इजहार होगा शुभ
undefined

फूलों की रंगोली

अगर आपके पास रंग नहीं मौजुद हैं तो आप गेंदे के फूल या गुलाब के पंखुरियों से चारों तरफ गोलाकार में रंगोली बना सकते है.

undefined

किताब के डिजाइन की रंगोली

आप चाहें तो रंगोली में कई तरह के किताब बना सकते हैं ओर उसमें लाल, पीला, या फिर नीला रंग भर कर उसे सुंदर और ब्राइट बना सकते है.

Also Read: Basant Panchami Vastu Tips: इस बसंत पंचमी धन, सफलता और प्रसिद्धि के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स
undefined

दीया रंगोली

ये रंगोली सबसे आसान है, इसमें आप रंगोली के कलर से एक बड़ा सा दीया डिज़ाइन बना सकते है, और अपने हिसाब से दीया जला कर भी बीच में रख सकते है.

undefined

डॉट रंगोली

इसमें आप डॉट की मदद से बड़े-बड़े बॉक्स बना सकते हैं, जिसके अंदर आप फूल या रंगों से खाली जगहों को भर सकते है.

undefined

ऐपण रंगोली

चावल के आंटे या रंगों का घोल बनाकर कर घर के हर हिस्से में आप अपने हिसाब से डिज़ाइन बना सकते है, ये देखने में बेहद ही यूनिक लगती है.

undefined

चावल की रंगोली

अगर आप चाहते है कि आपकी रंगोली आकर्षक और सुंदर दिखे तो, आप विभिन्न रंगों को थोड़े-थोड़े चावल में पानी से घोलकर, फिर उसे सूखा कर भी रंगोली बना सकते है.

Also Read: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को जरूर लगाएं इन चीजों का भोग, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
विज्ञापन
Saurabh Poddar

लेखक के बारे में

By Saurabh Poddar

मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें