17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली: सिर्फ 25 रुपये बचाने के लिए युवक ने लगाई चलती ट्रेन से छलांग, ट्रैक पर गिरकर मौत

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को सिर्फ 25 रुपये का किराया बचाने के लिए एक युवक ने 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती ट्रेन से छलांग लगा दी. उसकी रेलवे ट्रैक पर गिरकर मौत हो गई.

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को सिर्फ 25 रुपये का किराया बचाने के लिए एक युवक ने 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती ट्रेन से छलांग लगा दी. उसकी रेलवे ट्रैक पर गिरकर मौत हो गई. युवक की शिनाख्त फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के मेवापट्टी गांव निवासी अखिलेश कुमार (26 वर्ष) के रूप में हुई है. जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.

दिल्ली में नौकरी करने वाला अखिलेश बुधवार रात न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में बैठकर बरेली को रवाना हुआ था. यह ट्रेन बरेली जंक्शन पर ठहरती है. इसका बिलपुर स्टेशन पर कोई स्टॉपेज नहीं है. मगर, इसके बाद भी वह बरेली जंक्शन पर नहीं उतरा. उसने बिलपुर स्टेशन पर ट्रेन के धीमी होने पर उतरने का फैसला लिया. मगर,बिलपुर स्टेशन पर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस की रफ्तार धीमी नहीं हुई, बताया जाता है बिलपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन 75 किलोमीटर की रफ्तार से गुजर रही थी.

Also Read: UP: मंकी पॉक्‍स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, राजकीय मेडिकल कॉलेज में 10 बेड का वार्ड बनाने के निर्देश

मगर,अखिलेश ने चलती ट्रेन से उतरने के लिए छलांग लगा दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. रेलवे ट्रैक के आसपास से गुजरने वाले यात्री घायल की मदद को दौड़े. मगर,उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया.रेलवे स्टेशन मास्टर ने बरेली जंक्शन जीआरपी को हादसे की जानकारी दी. इसके बाद जीआरपी के सब इंस्पेक्टर सुल्तान अहमद मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि अखिलेश दिल्ली में नौकरी करता था.वह घर आ रहा था.मृतक के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं. मगर, घर पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel