12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: मंकी पॉक्‍स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, राजकीय मेडिकल कॉलेज में 10 बेड का वार्ड बनाने के निर्देश

मंकी पॉक्‍स संक्रमण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि, यूपी में इस संक्रमण को लेकर अभी कोई भी मरीज नहीं है मगर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके तहत पीएचसी-सीएचसी के प्रभारियों को सतर्कता बरतते हुए मरीज मिलने पर तुरंत ही सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं.

Lucknow News: कोरोना वायरस की गति में ब्रेक लगाने के बाद कई देशों में मंकी पॉक्स के मामलों को देखते हुए योगी सरकार अलर्ट जारी कर दिया है. इस संक्रमण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि, यूपी में इस संक्रमण को लेकर अभी कोई भी मरीज नहीं है मगर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके तहत पीएचसी-सीएचसी के प्रभारियों को सतर्कता बरतते हुए मरीज मिलने पर तुरंत ही सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं.

इलाज के लिए एडवाइजरी जारी

उत्‍तर प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में 10 बेड का वार्ड बनाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं ताकि मरीज मिलने पर तत्‍काल प्रभाव से भर्ती कर इलाज किया जा सके. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विभिन्न देशों में मंकीपॉक्स संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश में सावधानी बरते जाने के निर्देश जारी किए हैं. उन्‍होंने आलाधिकारियों को मंकीपॉक्स के लक्षण, उपचार आदि के बारे में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आमजन को जागरूक करने के आदेश दिए हैं.

सैंपल पुणे स्थित लैब भेजने की भी व्‍यवस्‍था

उन्‍होंने कहा है कि संदिग्ध लक्षण वाले लोगों के रक्त आदि की जांच कराएं. भले ही अभी मंकी पॉक्स को लेकर कोई केस सामने नहीं आया हो लेकिन प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में पूरी सतर्कता बरत रही है. साथ ही, विभाग की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेज में दस बेड का वार्ड भी बनाने के निर्देश दिए गए हैं. शासकीय सहित निजी अस्पतालों में इलाज के लिए संदिग्ध मरीजों के सैंपल पुणे स्थित लैब भेजने की भी व्‍यवस्‍था की गई है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel