7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गोपालगंज में शपथ ग्रहण के पहले मुखिया के दरवाजे पर बार-बालाओं का डांस, वीडियो वायरल

गोपालगंज के बरौली प्रखंड के लरौली पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के पति ने जीत के जश्न में बार-बालाओं का डांस कराया. डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बिहार में पंचायत चुनाव में जीतकर आये नये जनप्रतिनिधियों के शपथ की तैयारी चल रही है. उधर अभी चुनाव में जीत का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. गोपालगंज में एक नवनिर्वाचित मुखिया ने बार डांसर को नचाया और अश्लील नाच से ही जीत की जश्न का आनंद लिया. मामला बरौली प्रखंड के लरौली पंचायत का बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर अश्लील डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो गोपालगंज के रौली प्रखंड के लरौली पंचायत का है. वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक कार्यक्रम का है जिसका आयोजन नवनिर्वाचित मुखिया प्रभावती देवी के पति भूपेंद्र सिंह उर्फ भोट सिंह ने कराया था.

वीडियो में बार बालाओं का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बार-बालाओं की डांस पार्टी के लिए पांच डांसरों को बुलाया गया था. जीत की खुशी का यह आयोजन कहीं और नहीं बल्कि नवनिर्वाचित मुखिया के दरवाजे पर ही हुआ. पूरी रात चले इस आयोजन में बार-बालाओं के साथ कुछ लड़कों ने भी ठुमके लगाए जो वीडियो में देखा जा सकता है.

कोविड के संभावित खतरे को देखते हुए तमाम सतर्कताओं और गाइडलाइन्स की धज्जी एक नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि के दरवाजे पर उड़ने का वीडियो वायरल हुआ तो अब इसके जांच के आदेश एसपी आनंद कुमार ने दे दिए हैं.

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में जीतकर आये मुखिया, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों को शुक्रवार से शपथ दिलाई जाएगी. जीत के बाद जश्न के कई मामले सामने आ गये हैं जिसमें सभी नियमों व समाजिक मर्यादाओं को तोड़ा जाता रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel