15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बप्पी लहरी ने खो दी अपनी आवाज? अफवाहों पर बोले संगीतकार, यह सुनकर दिल टूट गया…

सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह उड़ रही थी कि बप्पी लहरी ने अपनी आवाज खो दी है. अब बप्पी लहरी ने एक बयान जारी कर इन अफवाहों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि यह अफवाहें दिल तोड़ देने वाला हैं.

बॉलीवुड कलाकारों के बारे में अफवाह उड़ना आमबात है. हाल ही में मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी फेक अफवाहों का शिकार हो गए. सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह उड़ गई कि आइकॉनिक सिंगर की तबीयत खराब चल रही है, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी आवाज खो दी है. इस खबर ने सभी लोगों को चौंका दिया.

अब इस मामले में कंपोजर बप्पी लहरी का बयान सामने आया है. उन्होंने इन खबरों को झूठी अफवाह करार दिया है. बप्पी लहरी ने इन खबरों पर दुख जताया है और अपने फैंस के सामने ऐसी किसी भी खबर को खारिज कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि यह अफवाहें दिल तोड़ देने वाला हैं.

गायक बप्पी लहरी ने इस खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एख पोस्ट शेयर कर कहा कि कुछ मीडिया आउटलेट मेरे और मेरी सेहत के बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं, जिसे सुनकर मेरा दिल टूट रहा है. अपने फैंस और शुभचिंतकों की कृपा से मैं बिल्कुल स्वस्थ्य हूं’.

Also Read: HBD Kareena Kapoor Khan: चमेली से लेकर मुगल शासकों पर बेटे के नाम रखने तक,इन कंट्रोवर्सी में फंस चुकी हैं बेबो

बप्पी लहरी के इस पोस्ट से उनके फैंस काफी खुश लग रहे है. फैंस इस पोस्ट पर कमेंट करके उनकी अच्छी स्वास्थ्य की कामना भी कर रहे हैं. एक फैंस ने कमेंट कर कहा, गणपति बप्पा आपको हमेशा स्वस्थ रखे, वहीं दूसरे यूजर ने कहा अभी आपको 100 साल जीना है.

बप्पी दा के इस पोस्ट पर गायक शान ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये बेहद खराब है’, साथ ही और भी कई सेलेब्स ने फॉल्स रिपोर्टिंग पर गुस्सा जताया. गौरतलब है कि बीते दिनों बप्पी लहरी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी बीच एक अपवाह आ गई कि सिंगर ने अपनी आवाज खो दी हैं.

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि किसी सेलेब्स को लेकर झूठी अफवाह फैली हो, पहले भी कई बार कितने ही सेलेब्स की मौत की खबर तक फैल जाती है. हाल ही सपना चोधरी की भी मौत की खबर फैस चुकी हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने इसपर जवाब भी दिया था.

Also Read: राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- ‘बुरी आंधी के बाद खूबसूरत चीजें’

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel