8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दिन की हड़ताल और बंगाल में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निबटा लें अपना काम

Bank Strike: एक दिन के राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का पश्चिम बंगाल में जबर्दस्त असर देखा जायेगा. इस एक दिन की हड़ताल की वजह से राज्य में 5 दिन तक बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. जी हां, 27 जनवरी को होने वाली हड़ताल से पहले 4 दिन तक बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से लेकर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस तक बैंकों में सरकारी छुट्टी रहेगी. इसके बाद 27 जनवरी को हड़ताल. इसलिए समय रहते बैंक के सारे काम निबटा लें.

Bank Strike: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) की एक दिन की हड़ताल से पश्चिम बंगाल में 5 दिन तक बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगीं. जी हां. बैंकों में 5 दिन की छुट्टी रहेगी. इसलिए अपना काम हड़ताल से पहले निबटा लें. दरअसल, सप्ताह में 5 कार्य दिवस और शनिवार को पूरी छुट्टी की मांग करते हुए 27 जनवरी 2026 को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. इससे जनवरी के अंत में लगातार 5 दिन तक बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी.

27 जनवरी को यूएफबीयू ने किया है हड़ताल का ऐलान

पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सरकारी छुट्टी होती है. इसलिए उस दिन बैंक बंद रहेंगे. 24 जनवरी चौथा शनिवार, 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है. गणतंत्र दिवस के अगले दिन 27 जनवरी को यूएफबीयू ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. इस तरह पश्चिम बंगाल में जनवरी के महीने में लगातार 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे.

बैंक कर्मचारियों की यूनियनों की क्या हैं प्रमुख मांगें?

  • बैंक कर्मचारी मासिक दूसरे व चौथे शनिवार के अलावा शेष शनिवारों को भी छुट्टी चाहते हैं.
  • मार्च 2024 के वेतन समझौते में इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने इस पर सहमति दी थी, लेकिन केंद्र ने अब तक अधिसूचना जारी नहीं की.
  • यूनियनें सोमवार से शुक्रवार तक 40 मिनट अतिरिक्त समय काम करने को तैयार हैं.
  • रिजर्व बैंक, एलआईसी, जीआईसी, स्टॉक एक्सचेंज और अन्य सरकारी दफ्तरों में पहले से ही सप्ताह में 5 दिन काम का प्रचलन है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bank Strike: ग्राहकों के लिए सलाह

डिजिटल बैंकिंग, एटीएम और चेक समय से जमा करवा लें. हड़ताल के कारण चेक क्लियरिंग, नकदी निकासी और लेन‑देन प्रभावित हो सकते हैं. UFBU 9 प्रमुख यूनियनों का संगठन है, जो पब्लिक सेक्टर और पुराने निजी बैंकों के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है.

इसे भी पढ़ें

बैंक पहुंचे कर्मचारी, बंद रखा काम, ग्राहकों को हुई दिक्कत

24 व 25 की बैंक हड़ताल पर 18 की बैठक में होगा फैसला

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel