संवाददाता, कोलकाता.
हड़ताल के कारण राज्य में चार दिन बैंकों के बंद रहने की संभावना है. 24 एवं 25 मार्च को बैंक हड़ताल बुलायी गयी है. दो दिनों में लगभग बैंक की 10 हजार शाखाओं एवं लगभग 11 हजार एटीएम केंद्र के बंद रहने के आसार हैं.
हड़ताल से पहले दो दिन शनिवार व रविवार को भीस बैंक बंद रहेंगे. हड़ताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक ने किया है. इस फोरम के तले बैंक कर्मचारियों की नौ यूनियनें शामिल हैं. फोरम की ओर से 10 सूत्री मांगें रखी गयी हैं. इसमें पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति, सप्ताह में पांच दिन कार्य सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
फोरम का कहना है कि देश की आर्थिक संरचना का आधार बैंक है. इसके बावजूद बैंकिंग सिस्टम की अवहेलना की जा रही है. फोरम के नेताओं का आरोप है कि लगातार कर्मचारियों की संख्या कम होती जा रही है. इससे कामकाज पर असर पड़ रहा है. इन सब मुद्दों को लेकर ही हड़ताल का आह्वान किया गया है. बैंक प्रबंधकों के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने हड़ताल टालने के लिए फोरम के नेताओं के साथ बैठक की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. 18 मार्च को फोरम प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय श्रम मंत्रालय की एक बैठक है. उक्त बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है