21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजे बम-बम भोले के जयकारे, मंदिरों में जलाभिषेक को लगी भक्तों की लंबी लाइन

Bareilly: महाशिवरात्रि पर बरेली शहर में दोपहर 3 बजे से शोभायात्रा निकलेगी. कुंवरपुर स्थित शिव मंदिर से भाजपा के कैंट विधायक संजीव अग्रवाल शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे. इसमें भारी संख्या में शिव भक्त शामिल होंगे.

Bareilly: शहर से लेकर देहात तक के मंदिरों में महाशिवरात्रि पर सुबह से भक्तों की लंबी लाइन लग गई हैं. भक्तों के बम-बम भोले जयकारों से शिवालय गूंज रहे हैं. शहर के बाबा अलखनाथ मंदिर, बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर, बाबा धोपेश्वर नाथ मंदिर, बाबा बनखंडी नाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, तपेश्वर नाथ मंदिर, और श्री मढीनाथ मंदिर समेत सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. एक-एक कर भक्त जलाभिषेक कर मन्नते मांग रहे हैं.

मंदिरों के बाहर भक्तों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स के साथ ही आरएएफ और पीएसी को भी लगाया गया है. इसके साथ ही एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉक्टर राकेश सिंह, एसएसपी/डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी सिटी राहुल भाटी सीओ सिटी स्वेता यादव समेत सभी पुलिस अफसर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

Undefined
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजे बम-बम भोले के जयकारे, मंदिरों में जलाभिषेक को लगी भक्तों की लंबी लाइन 3

मंदिरों को लाइट और फूलों से सजाया गया है. लाइट की रोशनी रात से ही खूबसूरती बिखेर रही है. इसके अलावा उत्तराखंड के हरिद्वार, गढ़ गंगा, और कछला से जल लेकर कांवड़िए भी पहुंचे. उन्होंने जलाभिषेक किया.

शहर में निकलेगी शोभायात्रा

महाशिवरात्रि पर बरेली शहर में दोपहर 3 बजे से शोभायात्रा निकलेगी. कुंवरपुर स्थित शिव मंदिर से भाजपा के कैंट विधायक संजीव अग्रवाल शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे. इसमें भारी संख्या में शिव भक्त शामिल होंगे.

शहर में वाहनों की नो एंट्री

महाशिवरात्रि के चलते बरेली में 24 घंटे के लिए रूट डायवर्जन किया गया है. शहर के किला, इज्जतनगर और सिटी स्टेशन से वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. यह शनिवार रात 12 बजे तक लागू रहेगी. इसके साथ ही लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को फरीदपुर से बुखारा मोड़ होकर रामगंगा, भमोरा,आंवला, शाहबाद, बिलारी चंदौसी से निकाला जा रहा है.

दिल्ली- रामपुर रोड से आने वाले वाहनों को बदायूं रोड के लिए परसाखेड़ा तिराहा से बड़ा बाईपास, इन्वर्टिस तिराहा,फरीदपुर से दातागंज को निकाला जा रहा है. नैनीताल रोड से बदायूं की ओर जाने वाले वाहनों को बिलवा पुल से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर दातागंज होकर निकाला जा रहा है. पीलीभीत की ओर से जाने वाले वाहनों को विलय धाम से इन्वर्टिस चौराहा से फरीदपुर दातागंज से निकाला जाएगा.

बरेली से बदायूं-अलीगढ़ रूट बंद

ट्रैफिक पुलिस ने महाशिवरात्रि पर बदायूं- कछला मार्ग बड़े और हल्के वाहनों के लिए बंद कर दिया है. यहां से गुजरने वाले वाहनों को अलग-अलग मार्ग से गुजारा जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ ही संबंधित थाना पुलिस को लगाया गया है. बदायूं से हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, और राजस्थान की ओर जाने वाले हल्के और भारी वाहन उझानी बाईपास से मुजरिया की ओर डाइवर्ट किए गए हैं.

आज रात तक रहेगा रूट डायवर्जन Also Read: Bareilly: महाशिवरात्रि पर सजने लगे शिवालय, बरेली से बदायूं-अलीगढ़ रूट 3 दिन बंद, जानें पूरी डिटेल

यह वाहन मुजरिया से होकर सहसवान, गुन्नौर, बबराला, और अलीगढ़ होकर आगे निकाले जाएंगे. इसके अलावा बदायूं से एटा, कासगंज और आगरा को जाने वाले वाहन नौशेरा तिराहे से कादर चौक-गंजडुंडवारा होकर निकलेंगे. वहीं मुजरिया चौराहे से कोई भी वाहन आगे की ओर नहीं जाएगा. सहसवान से भी कोई वाहन कछला की ओर से नहीं निकाला जाएगा. उझानी बाईपास से मुजरिया, राजकीय मेडिकल कॉलेज तिराहा,कछला रोड, सहसवान चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस और संबंधित थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है. यह डाइवर्जन 18 फरवरी की रात तक रहेगा.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel