18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाहुबली स्टार प्रभास की नई फिल्म राधे श्याम का पोस्टर रिलीज, रणवीर की इस फिल्म से है खास कनेक्शन

बाहुबली फिल्म से दर्शकों के बीच चर्चा में आए अभिनेता प्रभास (Prabhas) की नई फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) का पोस्टर आज रिलीज किया गया. फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) नजर आने वाली हैं. फिल्म के पोस्टर के रिलीज के साथ ही इसकी चर्चा होने लगी. आज ही के दिन पांच साल पहले यानी 10 जुलाई 2015 को फिल्म बाहुबली (Bahubali) रिलीज की गई थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसका सीक्वल बाहुबली-2 (Bahubali-2) ने भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा था.

बाहुबली फिल्म से दर्शकों के बीच चर्चा में आए अभिनेता प्रभास (Prabhas) की नई फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) का पोस्टर आज रिलीज किया गया. फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) नजर आने वाली हैं. फिल्म के पोस्टर के रिलीज के साथ ही इसकी चर्चा होने लगी. आज ही के दिन पांच साल पहले यानी 10 जुलाई 2015 को फिल्म बाहुबली (Bahubali) रिलीज की गई थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसका सीक्वल बाहुबली-2 (Bahubali-2) ने भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा था.

फिल्म राधे श्याम में प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा फिल्म में प्रियदर्शी, भागश्री अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इससे पहले रिलीज हुई प्रभास की फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इस मल्टीस्टारर फिल्म के पिटने से मेकर्स को काफी नुकसान भी हुआ. साहो एक एक्शन मूवी थी. प्रभास ने उन दिनों अपने कई इंटरव्यू में कहा था कि वे साहो के बाद किसी रोमांटिक फिल्म में काम करना चाहते हैं. अब 2021 में फैंस को प्रभास का रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा.

https://twitter.com/RadheShyamFilm/status/1281446897895346177

फिल्म का पोस्टर देखकर आपको 2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला की याद जरूर आएगी. राधे श्याम के पोस्टर को भी करीब करीब उसी फिल्म के पोस्टर के जैसा बनाया गया है. मजेदार बात ये है कि रामलीला का पोस्टर भी एक हॉलीवुड फिल्म रिवेंज से प्रेरित थी. ट्विटर पर राधे श्याम के पोस्टर को ट्रोल भी किया जा रहा है.

https://twitter.com/SarcasticEng01/status/1281475620250116096

‘राधेश्याम’ एक बड़े बजट की फिल्म है और यह साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, जो फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “मेरे प्रशंसकों, यह आपके लिए है! उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आएगी.”

युवी क्रिएशंस से प्रमोद कहते हैं, “यह हम सभी के लिए एक रोमांचक क्षण है कि हमने अपने अगले प्रोजेक्ट राधेश्याम से प्रभास और पूजा हेगड़े के बहुप्रतीक्षित पोस्टर को रिलीज कर दिया है. प्रभास के साथ काम करना हमेशा मजेदार और समृद्ध रहा है.” वह आगे कहते हैं, हमें हमारे पिछले प्रोजेक्ट ‘साहो’ के बाद भूषण कुमार और टी-सीरीज की टीम के साथ फिर से काम करके खुशी महसूस हो रही है, जिसे सभी से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel