14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Badminton World Championships: किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन ने मेडल किया पक्का, पीवी सिंधु बाहर

किदाम्बी श्रीकांत और युवा लक्ष्य सेन ने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंचकर नया इतिहास रच दिया है. दोनों ने दो पदक पक्के किये. लेकिन महिला एकल में भारत को निराशा हाथ लगी और मौजूदा चैंपियन पी वी सिंधू को क्वार्टर फाइनल में ताइ जु यिंग से हार का सामना करना पड़ा.

किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन ने पदक की दावेदारी पक्की कर ली है. दोनों खिलाड़ियों ने एक प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. लेकिन गत चैंपियन पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग में चीर प्रतिद्वंद्वि ताइ जु यिंग से हार गयीं और पदक की दौड़ से बाहर हो गयीं. यह क्वार्टर फाइनल मुकाबला था.

टूर्नामेंट में 12वीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत ने नीदरलैंड के मार्क कैलजॉव को सिर्फ 26 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल मैच में 21-8, 21-7 से सीधे सेटों में हरा दिया. इस बीच, अपना पहला वर्ल्ड खेल रहे लक्ष्य सेन ने एक करीबी मुकाबले में चीन के जून पेंग झाओ को 21-15, 15-21 और 22-20 से हराकर पदक पक्का कर लिया. विश्व के पूर्व नंबर एक 28 वर्षीय श्रीकांत महान प्रकाश पादुकोण (1983 में कांस्य) और बी साई प्रणीत (2019 में कांस्य) के बाद विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय होंगे.

Also Read: फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज में जीत पर किदांबी श्रीकांत को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने दी बधाई

ताई जु के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मैच हारने वाली सिंधु ने शोपीस में पांच पदक जीते हैं जबकि साइना नेहवाल के नाम दो पदक हैं. ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी ने भी 2011 में कांस्य पदक जीता था. दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत पहले गेम के अंत में 11-5 से आगे थे और 14-8 से उन्होंने एक झटके में सीधे सात अंक ले लिए. दूसरा गेम भी अलग नहीं था क्योंकि श्रीकांत ने अपने प्रतिद्वंद्वी को बुरी तरह से हरा दिया.

महिला एकल में सिंधु को विश्व की नंबर एक चीनी ताइ जु यिंग से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा और वह चैंपियनशिप से बाहर हो गईं. शीर्ष वरीयता प्राप्त ताई जू ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को 21-17 और 21-13 से हराया. सिंधु को ताई जु की गति, कोर्ट कवरेज और ड्रॉप शॉट्स का मिलान करना मुश्किल लगा, जैसा कि पहले भी कई बार हुआ है, हालांकि भारतीय ने कुछ बेहतरीन क्रॉस-कोर्ट स्मैश बनाए.

Also Read: ओलिंपिक मेडल जीतकर पीवी सिंधु अब लड़ेंगी चुनाव

सिंधु ने मैच के दौरान कई अप्रत्याशित त्रुटियों का सामना किया. वह हमेशा कैच-अप गेम खेलती थी. वह एक चरण में दूसरे गेम में ऐसा करने में सफल रही लेकिन बाद में हार गई. इस जीत ने चीनी ताइपे खिलाड़ी के पक्ष में दो शीर्ष खिलाड़ियों के बीच आमने-सामने के रिकॉर्ड को 15-5 तक बढ़ा दिया. दुनिया की सातवें नंबर की और डबल ओलंपिक-पदक विजेता सिंधु भी इस साल की शुरुआत में टोक्यो खेलों के सेमीफाइनल में भी ताई जु से हार गई थीं. दूसरी ओर, ताई जु ने उसी चरण में 2019 विश्व चैंपियनशिप में सिंधु से अपनी हार का बदला लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें