11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: बच्चू यादव के खिलाफ हत्या रंगदारी समेत कई मामलों में दर्ज है प्राथमिकी, पंकज मिश्रा का है खास

अवैध खनन मामले में फंसे बच्चू यादव पर हत्या रंगदारी अवैध हथियार रखने समेत कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. ईडी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसका खुलासा हुआ है. इसमें ये भी कहा गया है कि वो पंकज मिश्रा का भी सहयोगी है

रांची : बच्चू यादव अपराधी है. उसके खिलाफ साहिबगंज में हत्या, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के आरोप में कई मामले दर्ज हैं. वह पंकज मिश्रा के लिए काम करना है और अवैध खनन में शामिल है. बच्चू यादव को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने के बाद इडी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसका उल्लेख किया गया है.

इससे पहले पीएमएल के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने पत्थर कारोबारी बच्चू यादव को छह दिन की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया. इडी ने गुरुवार की शाम में बच्चू यादव को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था. इडी ने जिस मालवाहक जहाज को जब्त किया है, उसे बच्चू और दाहू यादव ने किराये पर ले रखा है.

इडी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बच्चू यादव मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पंकज मिश्रा का सहयोगी है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के दौरान इडी को साहिबगंज में अवैध खनन के सहारे 100 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग की जानकारी मिली है. इडी की यह कार्रवाई बरहरवा थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गयी है.

फिलहाल 100 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के विभिन्न पहलुओं की जांच चल रही है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि साहिबगंज में पिछले दिनों हुई छापेमारी के दौरान 5.34 करोड़ रुपये नकद जब्त हुए थे. इसके अलावा मामले से संबंधित लोगों के बैंक खाते में पड़े 13.32 करोड़ रुपये भी जब्त किये जा चुके हैं. इडी ने साबिहगंज में कार्रवाई के दौरान एक मालवाहक पानी जहाज के अलावा स्टोन क्रशर और तीन बड़े ट्रकों को जब्त किया था.

शुक्रवार को इडी के अधिकारियों ने दूसरी पाली में बच्चू यादव को कोर्ट में पेश किया. उसे 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर देने के अनुरोध किया. इसके बाद न्यायालय ने अभियुक्त को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद इडी द्वारा पुलिस रिमांड के लिए दिये गये पिटीशन पर सुनवाई हुई.

इसमें इडी की ओर से अदालत को बताया गया कि अभियुक्त मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी है. पिछले दिनों इसके ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. इसमें मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित जानकारियां मिली थीं. छापेमारी के बाद उसे पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था. पहले तो वह हाजिर हुआ. इसके बाद उसने दोबारा हाजिर होने के लिए समय मांगा.

हालांकि इसके बाद वह हाजिर नहीं हुआ. वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, इसलिए इसे रिमांड पर पूछताछ करना जरूरी है. न्यायालय ने इडी की दलील सुनने का बद अभियुक्त को छह दिनों की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

पिंटू से इडी कार्यालय में तीसरे दिन भी पूछताछ

इडी कार्यालय में सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक उर्फ पिंटू से पूछताछ तीसरे दिन भी जारी रही. पूछताछ के लिए वह दोपहर करीब 12.30 बजे इडी कार्यालय में हाजिर हुए. पूछताछ के बाद रात आठ बजे उन्हें छोड़ा गया. इडी के अधिकारियों ने शुक्रवार को भी उनसे अवैध खनन से संबंधित मामलों को लेकर पूछताछ की.

पहले दो दिनों की पूछताछ के दौरान पिंटू द्वारा दिये जवाब के आलोक में इडी के अधिकारियों ने उनसे कुछ कागजात देने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में पिंटू शुक्रवार को भी आवश्यक दस्तावेज लेकर इडी कार्यालय पहुंचे थे.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें