24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Australian Open 2022: राफेल नडाल 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

राफेल नडाल ने डेनियल मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australian Open 2022) का खिताब जीता.

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal ) ने रविवार को दो सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए डेनियल मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australian Open 2022) का खिताब जीता और 21 पुरुष एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने.

नडाल को खिताब जीतने के लिए बहाना पड़ा पांच घंटे पसीना

राफेल नडाल को ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने के लिए पांच घंटे कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा. पांच घंटे से अधिक समय तक चले मैच में नडाल ने मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराया.

Also Read: जोकोविच मामले में बोले राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियाई ओपन एक खिलाड़ी से ज्यादा महत्वपूर्ण

नडाल ने जोकोविच और रोजर फेडरर को छोड़ा पीछे

राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्पेन के 35 साल के नडाल ने पुरुष एकल में सर्वाधिक 21 ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ रिकॉर्ड अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले इन तीनों के नाम समान रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब थे. नडाल इसके साथ ही चारों ग्रैंडस्लैम खिताब कम से कम दो बार जीतने वाले टेनिस इतिहास के सिर्फ चौथे पुरुष खिलाड़ी बने.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन का दूसरा सबसे अधिक समय तक चला फाइनल

छठे वरीय राफेल नडाल ने पहले दो सेट गंवाने के बाद रूस के दूसरे वरीय मेदवेदेव को पांच घंटे और 24 मिनट चले मुकाबले में 2-6, 6-7 (5), 6-4, 6-4, 7-5 से हराया. पांचवें और निर्णायक सेट में नडाल 5-4 के स्कोर पर जब चैंपियनशिप जीतने के लिए सर्विस कर रहे थे तो मेदवेदेव ने उनकी सर्विस तोड़ दी. उन्होंने हालांकि अपनी अगली सर्विस पर ऐसी कोई गलती नहीं की. यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन का दूसरा सबसे अधिक समय चला फाइनल है. इससे पहले 2012 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने नडाल को पांच सेट चले मुकाबले में पांच घंटे और 53 मिनट में हराया था.

कुछ देर के लिए नडाल और मेदवेदेव के मैच को रोकना पड़ा

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल मुकाबले को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. दरअसल जब नडाल और मेदवेदेव के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी, उस समय एक प्रदर्शनकारी कोर्ट पर उतर आया. जिसके कारण खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.

माटियो बेरेत्तिनी को हराकर नडाल ने किया था फाइनल में प्रवेश

स्पेन के 35 साल के नडाल ने इटली के माटियो बेरेत्तिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर छठी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में प्रवेश किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub