Rajasthan में भी खत्म होगी विधायकों की भोजन सब्सिडी? बजट सत्र से पहले बीजेपी विधायक ने की मांग

rajasthan vidhan sabha news, budget 2021 : राजस्थान विधानसभा में विधायकों को मिलने वाली फ्री भोजन सब्सिडी अब खत्म हो सकती है. बजट सत्र से पहले सरकार यह फैसला कर सकती है. विधानसभा स्पीकर से फ्री भोजन सब्सिडी खत्म करने की मांंग बीजेपी विधायक ने की है.
Rajasthan News : राजस्थान विधानसभा में विधायकों को मिलने वाली फ्री भोजन सब्सिडी अब खत्म हो सकती है. बजट सत्र से पहले सरकार यह फैसला कर सकती है. विधानसभा स्पीकर से फ्री भोजन सब्सिडी खत्म करने की मांंग बीजेपी विधायक ने की है.a
जी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने एसेंबली स्पीकर सीपी जोशी को पत्र लिखा है. पत्र में शर्मा ने विधायकों को मिलने वाली सब्सिडी खत्म करने की मांग की है. माना जा रहा है कि स्पीकर इस पत्र को संज्ञान ले सकते हैं.
क्या लिखा है पत्र में- विधायक ने पत्र मेंं लिखा है कि राज्य के विधानसभा की कैन्टीन में विधायकों को मिलने वाले खाने के लिए सिर्फ 40 रू/प्लेट वसूले जाते हैं, जबकि विधानसभा आरटीडीसी को इसके लिए करीब 600 रुपये प्रति प्लेट की दर से भुगतान करता है. इस दर से मानें तो सरकार को लगभग प्रत्येक प्लेट पर 560 रूपये चुकाना होता है. विधायक ने आगे लिखा कि औसत निकाली जाए तो एक सत्र में सब्सिडी से 40 से 45 लाख का नुकसान होता है.
संसद में हुआ है खत्म- बता दें कि लोकसभा में खर्च को देखते हुए स्पीकर ओम बिड़ला ने संसद में मिलने वाली भोजन की सब्सिडी को खत्म कर दिया है. ऐसे में बजट सत्र में सांसदों को भोजन सब्सिडी नहीं मिलेगी. राजस्थान विधानसभा में भी संसद की तरह ही सब्सिडी खत्म करने की मांंग की गई है.
Posted By : Avinish kumar mishra
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




